पटना: साधु संत इन दिनों राजनीति का जरिया बन गए हैं. महागठबंधन में भी साधु संत को लेकर बखेड़ा खड़ा होता दिख रहा है. राजद और कांग्रेस के बीच बाबा बागेश्वर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में कथा के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आरती उतारी, जिसके बाद से नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Bageshwar Baba: 'बाबा आए हनुमत कथा कहे, इसमें राजनीति कहां हुई'.. BJP सांसद गोपाल जी ठाकुर
बाबा बागेश्वर पर बिहार में बयानबाजी: दरअसल, कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके पुत्र नकुल नाथ छिंदवाड़ा में यज्ञ करा रहे हैं. यज्ञ में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को आमंत्रित किया गया है. कथा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आरती उतारी. जिसके बाद बिहार में सियासत शुरू हो गई.
नेताओं ने दी अपनी प्रतिक्रिया: राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कमलनाथ के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आरती उतारने पर सवाल खड़े किए हैं. इस मामले पर बिहार कांग्रेस के नेता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं, राजनीतिक विश्लेषक विकास विद्यार्थी ने भी अपनी बातें कही है. आईए जानते हैं बिहार के नेताओं ने क्या कहा-
"देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प घोषित करने वाले धीरेंद्र शास्त्री कमलनाथ जी के बुलावे पर वहां गए हैं. यह बहुत ही चिंता जनक खबर है. कांग्रेस के आलाकमान से अनुरोध है कि वह इस मामले में स्थित स्पष्ट करें. इस खबर से महागठबंधन और इसके समर्थकों में बेचैनी है. हिंदू राष्ट्र बनाने वाले की बात करने वाले के पक्ष में खड़ा होना सही नहीं है."- शिवानंद तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजद
"कांग्रेस नेता कमलनाथ को ऐसे कदम से बचना चाहिए, जो हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करते हैं. उससे नजदीकी स्थापित करना सही नहीं है और संदेश भी ठीक नहीं जाता है."- इरफान अहमद, राज्य कार्यकारिणी सदस्य, सीपीआई
"कमलनाथ अगर यज्ञ कर रहे हैं तो वह उनका निजी मामला है. आस्था पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है. कमलनाथ जी के आयोजन से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. जहां तक शिवानंद तिवारी का सवाल है तो उन्होंने निजी तौर पर सवाल उठाए हैं. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से कुछ नहीं कहा गया है."- समीर सिंह, विधान पार्षद, कांग्रेस
"राजनेताओं को ऐसे लोगों से बचना चाहिए जो संविधान के खिलाफ बात करते हैं. हिंदू राष्ट्र बनाने की वकालत करना संविधान सम्मत नहीं है."- डॉ विद्यार्थी विकास, राजनीतिक विश्लेषक
चर्चाओं में रहते है बागेश्वर बाबा: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पिठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री काफी चर्चाओं में रहते हैं. वो अपने बयान को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. उनके कई बयान पर विवाद भी हो चुका है. राजनीतिक पार्टियां भी इन्हें अपने पाले में करने की कोशिश करती दिखती हैं.