पटना: बिहार की राजनीति की अगर बात करें तो यहां पोस्टर वॉर इस वक्त अपने चरम पर है. सूबे में बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार चला रही नीतीश कुमार की जेडीयू और मुख्य विपक्षी दल आरजेडी के बीच जो पोस्टर वॉर शुरू हुआ था वो थमने का नाम नहीं ले रहा है.
नए साल की शुरुआत के साथ जेडीयू की तरफ से एक पोस्टर जारी कर लालू यादव के 15 साल के शासन पर सवाल उठाया था. जेडीयू ने पोस्टर में लिखा था हिसाब दो-हिसाब लो. जवाब में आरजेडी ने एक नया पोस्टर जारी किया, जिसमें लिखा है कि झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा लिखा है. इस पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम के सिर पर टोकरी लिए हुए तस्वीर भी है.
बिहार में काम बोल रहा है, पोस्टर नहीं: जेडीयू
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि इनके आरोपों से कुठ होने वाला नहीं है. बिहार की 12 करोड़ जनता जेडीयू और नीतीश कुमार को अपना मान चुकी है. राज्य में एनडीए की सरकार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो काम किया है, बिहार में वही काम बोल रहा है न की ये पोस्टर.
आरजेडी 'घोटाले की नानी' है : बीजेपी
पटना में छिड़े पोस्टर वॉर पर बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि आरजेडी को घोटाले का बारे में बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. आरजेडी की सरकार ने15 सालों में बिहार का तहस-नहस कर दिया और जिस कांग्रेस के साथ इन्होंने गठबंधन कर रखा है वह खुद 'घोटाले की नानी' है. कांग्रेस और आरजेडी को घपले-घोटाले के बारे में बोलना का कोई अधिकार नहीं है. ये लोग अपने घपले-घोटाले से लोगों का ध्यान बांटने के लिए ऐसी बात करते हैं.
'बयानबाजी से कुछ नहीं होने वाला'
बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि इन लोगों की ऐसी बयानबाजी से इन्हें कोई सफलता मिलने वाली नहीं है. यहां की जनता ने इनके 15 साल के शासन को देखा है. आने वाले चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि ये पार्टी बचकानी बाते करती है. इनका लीडरशीप ही बचकाना है. इसलिए हमको इनको महत्व नहीं देते हैं.
आरजेडी का आरोप
आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में जितनी भी वारदातें हो रही है वह सभी जेडीयू नेता कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार एक अणे मार्ग में इन सभी को छिपाने का काम कर रहे हैं. अब जनता इन सबका जवाब मांग रही है. इस सरकार को जनता को जबाव देना ही होगा. उन्होंने कहा कि एनडीए के लोग जो कमड़ी ओढ कर घी पी रहे हैं, जनता उन सब से जवाब ले कर रहेगी. चाहे वो सीएम नीतीश कुमार हो या उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी.