ETV Bharat / state

बिहार में सियासत का 'पोस्टर वार', नीतीश Vs लालू को लेकर छिड़ी नई बहस - jdu

बिहार में अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासत अब धीरे-धीरे गरमाने लगी है. राजनीतिक गलियारों में इन पोस्टरों की व्याख्या अलग-अलग अंदाज से शुरू हो गई है.

design
design
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 2:49 PM IST

पटना: बिहार की राजनीति की अगर बात करें तो यहां पोस्टर वॉर इस वक्त अपने चरम पर है. सूबे में बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार चला रही नीतीश कुमार की जेडीयू और मुख्य विपक्षी दल आरजेडी के बीच जो पोस्टर वॉर शुरू हुआ था वो थमने का नाम नहीं ले रहा है.

नए साल की शुरुआत के साथ जेडीयू की तरफ से एक पोस्टर जारी कर लालू यादव के 15 साल के शासन पर सवाल उठाया था. जेडीयू ने पोस्टर में लिखा था हिसाब दो-हिसाब लो. जवाब में आरजेडी ने एक नया पोस्टर जारी किया, जिसमें लिखा है कि झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा लिखा है. इस पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम के सिर पर टोकरी लिए हुए तस्वीर भी है.

श्याम रजक का बयान

बिहार में काम बोल रहा है, पोस्टर नहीं: जेडीयू
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि इनके आरोपों से कुठ होने वाला नहीं है. बिहार की 12 करोड़ जनता जेडीयू और नीतीश कुमार को अपना मान चुकी है. राज्य में एनडीए की सरकार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो काम किया है, बिहार में वही काम बोल रहा है न की ये पोस्टर.

नंद किशोर यादव का बयान

आरजेडी 'घोटाले की नानी' है : बीजेपी
पटना में छिड़े पोस्टर वॉर पर बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि आरजेडी को घोटाले का बारे में बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. आरजेडी की सरकार ने15 सालों में बिहार का तहस-नहस कर दिया और जिस कांग्रेस के साथ इन्होंने गठबंधन कर रखा है वह खुद 'घोटाले की नानी' है. कांग्रेस और आरजेडी को घपले-घोटाले के बारे में बोलना का कोई अधिकार नहीं है. ये लोग अपने घपले-घोटाले से लोगों का ध्यान बांटने के लिए ऐसी बात करते हैं.

'बयानबाजी से कुछ नहीं होने वाला'
बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि इन लोगों की ऐसी बयानबाजी से इन्हें कोई सफलता मिलने वाली नहीं है. यहां की जनता ने इनके 15 साल के शासन को देखा है. आने वाले चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि ये पार्टी बचकानी बाते करती है. इनका लीडरशीप ही बचकाना है. इसलिए हमको इनको महत्व नहीं देते हैं.

भाई वीरेंद्र का बयान
आरजेडी ने पूछा- 'क्या बिहार में सुशासन है?
'वहीं पोस्टर पर सियासी घमासान के बीच पलटवार करते हुए आरजेडी नेता भाई बिरेंद्र ने कहा कि पोस्टर वॉर आरजेडी के तरफ से शुरू किया गया है, जिसका जवाब हमारे दल के लोग दे रहे हैं. अब बिहार की जनता जवाब मांग रही है कि क्या इस सरकार ने अपने वादों को पूरा किया है? क्या बिहार में सुशासन है? यहां रोज सामूहिक दुष्कर्म हो रहे हैं, हत्या, लूट, अपहरण थम नहीं रहा, पुलिस की पिटाई हो रही है. ऐसा लगता है मानो यहां अपराध और भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है.

आरजेडी का आरोप
आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में जितनी भी वारदातें हो रही है वह सभी जेडीयू नेता कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार एक अणे मार्ग में इन सभी को छिपाने का काम कर रहे हैं. अब जनता इन सबका जवाब मांग रही है. इस सरकार को जनता को जबाव देना ही होगा. उन्होंने कहा कि एनडीए के लोग जो कमड़ी ओढ कर घी पी रहे हैं, जनता उन सब से जवाब ले कर रहेगी. चाहे वो सीएम नीतीश कुमार हो या उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी.

पटना: बिहार की राजनीति की अगर बात करें तो यहां पोस्टर वॉर इस वक्त अपने चरम पर है. सूबे में बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार चला रही नीतीश कुमार की जेडीयू और मुख्य विपक्षी दल आरजेडी के बीच जो पोस्टर वॉर शुरू हुआ था वो थमने का नाम नहीं ले रहा है.

नए साल की शुरुआत के साथ जेडीयू की तरफ से एक पोस्टर जारी कर लालू यादव के 15 साल के शासन पर सवाल उठाया था. जेडीयू ने पोस्टर में लिखा था हिसाब दो-हिसाब लो. जवाब में आरजेडी ने एक नया पोस्टर जारी किया, जिसमें लिखा है कि झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा लिखा है. इस पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम के सिर पर टोकरी लिए हुए तस्वीर भी है.

श्याम रजक का बयान

बिहार में काम बोल रहा है, पोस्टर नहीं: जेडीयू
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि इनके आरोपों से कुठ होने वाला नहीं है. बिहार की 12 करोड़ जनता जेडीयू और नीतीश कुमार को अपना मान चुकी है. राज्य में एनडीए की सरकार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो काम किया है, बिहार में वही काम बोल रहा है न की ये पोस्टर.

नंद किशोर यादव का बयान

आरजेडी 'घोटाले की नानी' है : बीजेपी
पटना में छिड़े पोस्टर वॉर पर बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि आरजेडी को घोटाले का बारे में बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. आरजेडी की सरकार ने15 सालों में बिहार का तहस-नहस कर दिया और जिस कांग्रेस के साथ इन्होंने गठबंधन कर रखा है वह खुद 'घोटाले की नानी' है. कांग्रेस और आरजेडी को घपले-घोटाले के बारे में बोलना का कोई अधिकार नहीं है. ये लोग अपने घपले-घोटाले से लोगों का ध्यान बांटने के लिए ऐसी बात करते हैं.

'बयानबाजी से कुछ नहीं होने वाला'
बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि इन लोगों की ऐसी बयानबाजी से इन्हें कोई सफलता मिलने वाली नहीं है. यहां की जनता ने इनके 15 साल के शासन को देखा है. आने वाले चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि ये पार्टी बचकानी बाते करती है. इनका लीडरशीप ही बचकाना है. इसलिए हमको इनको महत्व नहीं देते हैं.

भाई वीरेंद्र का बयान
आरजेडी ने पूछा- 'क्या बिहार में सुशासन है?
'वहीं पोस्टर पर सियासी घमासान के बीच पलटवार करते हुए आरजेडी नेता भाई बिरेंद्र ने कहा कि पोस्टर वॉर आरजेडी के तरफ से शुरू किया गया है, जिसका जवाब हमारे दल के लोग दे रहे हैं. अब बिहार की जनता जवाब मांग रही है कि क्या इस सरकार ने अपने वादों को पूरा किया है? क्या बिहार में सुशासन है? यहां रोज सामूहिक दुष्कर्म हो रहे हैं, हत्या, लूट, अपहरण थम नहीं रहा, पुलिस की पिटाई हो रही है. ऐसा लगता है मानो यहां अपराध और भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है.

आरजेडी का आरोप
आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में जितनी भी वारदातें हो रही है वह सभी जेडीयू नेता कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार एक अणे मार्ग में इन सभी को छिपाने का काम कर रहे हैं. अब जनता इन सबका जवाब मांग रही है. इस सरकार को जनता को जबाव देना ही होगा. उन्होंने कहा कि एनडीए के लोग जो कमड़ी ओढ कर घी पी रहे हैं, जनता उन सब से जवाब ले कर रहेगी. चाहे वो सीएम नीतीश कुमार हो या उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी.

Intro:Body:

PATNA


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.