बिहार महासमर 2020ः बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे अब आखिरी चरण में है. 123 सीटों पर एनडीए और 108 सीटों पर महागठबंधन की बढ़त है. ज्यादातर सीटों पर रिजल्ट आ चुके हैं. इस बार के चुनाव में 3,755 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ. 55 मतगणना केंद्रों पर वोटिंग की गिनती हुई. और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
"तीसरा फेज गड़बड़ हो गया नहीं तो हम बहुमत में आते"- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी
"हमें लगता है कि सुखद परिणाम आएंगे. बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. हमारी पार्टी की नेता, नीति और नियत बिल्कुल स्पष्ट है."- संजय मयूख, प्रवक्ता, बीजेपी
"जहां कार्यकर्ताओं ने मेरे सामने अंदर जाकर वोट डाला, उन बूथों पर मुझे 0 वोट है".-पुष्पम प्रिया चौधरी, अध्यक्ष, प्लूरल्स
-
जहां कार्यकर्ताओं ने मेरे सामने अंदर जाकर वोट डाला, उन बूथों पर मुझे 0 वोट है! 🤣
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) November 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जहां कार्यकर्ताओं ने मेरे सामने अंदर जाकर वोट डाला, उन बूथों पर मुझे 0 वोट है! 🤣
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) November 10, 2020जहां कार्यकर्ताओं ने मेरे सामने अंदर जाकर वोट डाला, उन बूथों पर मुझे 0 वोट है! 🤣
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) November 10, 2020
"बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. एग्जिट पोल के जो नतीजे आए थे उसे अंतिम सत्य मानना अभी ठीक नहीं है. शाम को नतीजे आने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी."- चन्द्रेश्वर प्रसाद, नेता, जेडीयू
"मामला उल्टा नहीं सीधा चल रहा है. एग्जिट पोल का कोई मतलब नहीं होता. यह बदलता रहता है. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी." - अवधेश नारायण सिंह, नेता, बीजेपी
"एक साल पहले लोकसभा चुनाव में आरजेडी एक भी सीट नहीं जीत सकी थी, एक साल में ब्रांड नीतीश को किसी तरह की कोई क्षति और आरजेडी को कोई उपलब्धि नहीं मिली है. हम बस कोरोना की वजह से हार रहे हैं."- केसी त्यागी, नेता, जेडीयू
-
A year ago, RJD couldn't win a single seat in Lok Sabha polls. As per Lok Sabha results, JDU & allies were to win over 200 seats. In last one year, nothing has harmed brand Nitish or added to brand RJD, we're losing only due to COVID19 impact: Janata Dal (United) leader KC Tyagi pic.twitter.com/j1dnvkoAFm
— ANI (@ANI) November 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A year ago, RJD couldn't win a single seat in Lok Sabha polls. As per Lok Sabha results, JDU & allies were to win over 200 seats. In last one year, nothing has harmed brand Nitish or added to brand RJD, we're losing only due to COVID19 impact: Janata Dal (United) leader KC Tyagi pic.twitter.com/j1dnvkoAFm
— ANI (@ANI) November 10, 2020A year ago, RJD couldn't win a single seat in Lok Sabha polls. As per Lok Sabha results, JDU & allies were to win over 200 seats. In last one year, nothing has harmed brand Nitish or added to brand RJD, we're losing only due to COVID19 impact: Janata Dal (United) leader KC Tyagi pic.twitter.com/j1dnvkoAFm
— ANI (@ANI) November 10, 2020
"अभी जो रूझान आ रहे हैं उसमें एनडीए को बढ़त मिल रही है. हमारी पार्टी सरकार बनाने जा रही है. जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी. सीएम फेस पर पार्टी का निर्णय आखिरी होगा."- प्रेम कुमार, नेता, बीजेपी
"काउंटिंग चल रही है. 5 बजे शाम को हमलोग मीडिया के सामने आकर सभी बात बताएंगे."- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
"कैंपेन और चुनावी सभाओं के दौरान जनता ने हमारे नेता तेजस्वी को जनादेश का इशारा दे दिया है. बिहार की जनता थक चुकी सरकार से परेशान हो चुकी है. जनता अब बदलाव चाहती है और जानती है कि तेजस्वी यादव के युवा नेतृत्व में ही बिहार आगे बढ़ सकता है."- निराला यादव, नेता, आरजेडी
"बूथ टू बूथ जो फीडबैक मिले हैं उसके अनुसार एनडीए प्रचंड बहुमत से जीत रही है. हमारे वोटर्स वोकल नहीं साइलेंट हैं वो अपने वोट से जवाब देते हैं. अभी तक जो रूझान आए हैं उससे इस बार बिहार में एनडीए की सरकार बननी तय है."- जफर इस्लाम, प्रवक्ता, बीजेपी
"उम्मीदों पर दुनिया कायम है. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने नता का भरोसा जीता है. हमारी जनता की परीक्षा में खड़ी उतरी है इसीलिए हमें विश्वास है कि हमारे पक्ष में नतीजे आएंगे."- मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता, आरजेडी
"बिहार की जनता का आदेश है कि रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि में बदलाव होना चाहिए. कुछ देर में तस्वीर साफ हो जाएगी."-मनोज झा, प्रवक्ता, आरजेडी
"अभी हमने रूझान देखा ही नहीं है. रूझान आने पर तस्वीर साफ होगी."- नवल किशोर यादव, नेता, बीजेपी
"राजद और कांग्रेस के लोग खुश हो लें, लेकिन एक्जैक्ट एग्जिट पोल में एनडीए की जीत तय है. बिहार की जनता नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनाएगी. पिछले एग्जिट पोल को देखकर महागठबंधन के नेता खुश हो रहे हैं. आखिर में एनडीए की ही जीत होगी."- शहनवाज हुसैन, नेता, बीजेपी
"तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने में कोई दो राय नहीं है. बिहार की जनता ने इस बार महागठबंदन के फेवर में मतदान किया है. मृत्यु जितनी महागठबंधन की जीत भी तय है, आगे रूझान आने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी." -अखिलेश सिंह, सांसद, कांग्रेस
तेजस्वी भवः बिहार!-तेज प्रताप यादव, नेता आरजेडी
-
तेजस्वी भवः बिहार!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">तेजस्वी भवः बिहार!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 10, 2020तेजस्वी भवः बिहार!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 10, 2020
"बिहार के 12 करोड़ जनता के भविष्य का आज फैसला होगा. लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. हमें विश्वास है कि जनता ने नीतीश कुमार के विकास पर मुहर लगाने का काम किया है. आज फिर से एनडीए की सरकार बनेगी."-संजय सिंह, नेता , जेडीयू
"मुझे पूरा विश्वास है कि जनता ने अपना मत देकर एनडीए को एक और टर्म दिया है. एनडीए के वोटर साइलेंट वोटर हैं. महागठबंधन के लोगों ने कई जगह मतदाताओं के साथ मार पीट की और उन्हें धमकाया भी है. लोगों ने चुपचाप कमल छाप, तीर छाप, नाव छाप और कड़ाही छाप पर वोट दिया है."- मनोज तिवारी, नेता, बीजेपी