पटना: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन के मौके पर बिहार में मेगा कोरोना वैक्सीनेशन (Mega Vaccination) ड्राइव चलाया गया था, जिसमें 30 लाख से ज्यादा लोगों ने बिहार में टीकाकरण लिया है. बीजेपी ने जहां अभियान को सफल बताया, वहीं विपक्ष ने सरकार पर वैक्सीनेशन अभियान के राजनीतिकरण का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर बिहार में लक्ष्य से अधिक हुआ टीकाकरण, CM नीतीश बोले- स्वर्णिम अध्याय
17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हुए विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत बिहार में लक्ष्य से ज्यादा लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लिया. बिहार वैक्सीनेशन के मामले में पहले स्थान पर रहा और राज्य ने रिकॉर्ड वैक्सीनेशन किया गया, लेकिन अब इस वैक्सीनेशन अभियान को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है.
''बिहार सरकार ने वैक्सीनेशन ड्राइव का राजनीतिकरण किया है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर लोगों को वैक्सीन तो दिए गए, लेकिन दूसरे दिन रफ्तार में ब्रेक लग गई. सरकार अगर वाकई लोगों को वैक्सीनेट करना चाहती है, तो रोज ऐसे ही अभियान चलाया जाना चाहिए.''- राजेश राठौर, मुख्य प्रवक्ता, कांग्रेस
ये भी पढ़ें- बिहार में रिकॉर्डतोड़ टीकाकरण जवाब है उन लोगों को जो वैक्सीनेशन पर सवाल उठाते थे: मंगल पांडेय
''विपक्ष अनर्गल आरोप लगा रहा है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड कायम हुआ है. बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीन लिए हैं. उन्होंने कहा कि हर रोज ड्राइव नहीं चलाए जा सकते हैं, जहां तक वैक्सीनेशन का सवाल है तो बिहार में वैक्सीनेशन निर्बाध गति से चल रहा है. सरकार समय से पहले लक्ष्य पूरा कर लेगी.''- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी
बता दें कि पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को पूरे बिहार में मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया गया. बिहार सरकार ने 30 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य को पार करते हुए 17 सितंबर को पूरे बिहार में 30 लाख 67 हजार 918 लोगों का टीकाकरण किया गया.
ये भी पढ़ें- मेगा वैक्सीनेशन को लेकर प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मियों पर खर्च किए गए अतिरिक्त 250 रुपये
बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन के मेगा अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से की थी. वैक्सीनेशन के लिए बिहार में 17000 सेंटर बनाए गए थे. 50 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को अभियान में लगाया गया था. बिहार में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 4 करोड़ 95 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसी महीने 5.5 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है.
पूरे देश में नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान चलाया गया था. इस दौरान 2.50 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसे विश्व इतिहास का सुनहरा अध्याय बताया था. वहीं, पीएम मोदी ने रिकॉर्ड टीकाकरण के लिए डॉक्टरों, इनोवेटर्स, प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्य देखभाल और सभी अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया था.