पटना: राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मियों के कंधे पर लॉ एंड ऑर्डर के साथ-साथ लॉकडाउन गाइडलाइंस के नियमों का पालन करवाने की भी जिम्मेदारी है. जिस वजह से पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. बिहार में लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने हेतु फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ-साथ दफ्तरों में भी तैनात पुलिसकर्मियों को सड़क पर उतारने का निर्णय लिया गया है. बिहार में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन के बाद फील्ड में अतिरिक्त पुलिसकर्मी की तैनाती की जा रही है. जिला पुलिस ने अपने अतिरिक्त संसाधन से पुलिस बल की व्यवस्था की है.
इसे भी पढ़े: कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों को कई महीनों से नहीं मिला वेतन
दफ्तरों में तैनात पुलिसकर्मियों को सड़कों पर उतारने का निर्देश
पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिले को निर्देश दिया गया है कि जिले के दफ्तर में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या को घटाकर सड़कों पर तैनात किया जाए. पुलिस मुख्यालय का मानना है कि लॉकडाउन लागू होने के बाद फील्ड में ज्यादा पुलिसकर्मियों की जरूरत महसूस हो रही है. इसे देखते हुए एसडीपीओ ऑफिस सर्किल इंस्पेक्टर पुलिस लाइन और दूसरे कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों की जरूरत के हिसाब से ही कार्यालय में तैनात रखा जा रहा है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक जिला पुलिस के विभिन्न कार्यालयों से 50% पुलिसकर्मियों को फील्ड में भेजने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़े: IGIMS में डॉक्टरों का कमाल, 90% से ज्यादा फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे शख्स को किया ठीक
भीड़-भाड़ वाले जगहों पर चौकसी बरतने के निर्देश
गौरतलब है कि बिहार में 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में गाइडलाइंस का पालन करवाने के लिए अतिरिक्त फोर्स की जरूरत पड़ रही है. सब्जी मंडी, बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य ऐसे स्थान जहां भीड़ भाड़ होती है. वहां अतिरिक्त चौकसी बरतने के निर्देश दिये गये हैं. मजिस्ट्रेट के साथ-साथ इन स्थलों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. जिस वजह से दफ्तरों में जरूरत के मुताबिक ही पुलिसकर्मियों को तैनात रखने और बाकी पुलिस कर्मियों का इस्तेमाल लॉकडाउन को प्रभावी तरीके से लागू करवाने में किया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा राजधानी पटना सहित कुछ अन्य जिलों में भी अतिरिक्त पुलिस बल की कंपनी की तैनाती की गई है.