पटना: राजधानी पटना (Patna) में एक आर्मी जवान (Army Jawan) की पिटाई का मामला सामने आया है. जवान की पहचान खुशरूपुर थाना क्षेत्र (Khushrupur police station) के निमतल इलाके के निवासी सुबोध कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सुबोध अपने घर के बाहर दरवाजे पर खड़े थे. इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों को घर में ताक-झांक करते देखा. जिसके बाद उन्होंने कारण पूछा तो उनकी पिटाई कर दी गई.
वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से जवान पर शराब पीने और बदसलूकी करने का आरोप लगाया गया है. इस घटना को लेकर जमकर वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Flood in Muzaffarpur: बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, बाढ़ के त्रासदी से पलायन शुरू
जवान ने बताया कि खुशरूपुर थाने के एएसआई ललन झा, थाना मैनेजर धर्मेंद्र कुमार, मुंशी राजनंद और सिपाही पंकज कुमार सिविल ड्रेस में आकर खड़े हुए और किसी के घर में ताक-झांक कर रहे थे. इसी बीच आर्मी जवान ने ताक-झांक का कारण जानने की कोशिश की. जिसके बाद जवान से पुलिस कर्मियों का विवाद शुरू हो गया और जवान की पिटाई कर दी गई. पुलिस ने जवान पर शराब पीने का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. सैकड़ों पब्लिक के बीच जवान की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: देखिए..मुखिया पति की अदालत जहां न्याय के नाम पर बरसते हैं डंडे
आर्मी जवान के भाई ने बताया कि ऐसी बर्बरता आज तक किसी पुलिस वाले को करते नहीं देखा था. जहां मेरा बड़ा भाई देश की सेवा में 24 घण्टे लगा रहता है. वहीं, आज पुलिस ने उसे शराब पीने के झूठे आरोप में जेल भेज दिया.
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.