पटना: बिहार के पटना में सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी घायल (Policeman Injured In Road Accident) हो गए हैं. घटना राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के सरासत गांव की है. यहां रविवार की शाम बदमाशों का पीछा कर रही गश्ती नौबतपुर पुलिस की गाड़ी 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. गाड़ी के गड्ढे में पलटने से सभी पुलिसकर्मी वाहन में ही फंसे रह गए. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह पुलिस कर्मियों को वाहन से बाहर निकला गया. इस दुर्घटना में दो पुलिस के जवान घायल हुए हैं. सभी का इलाज नौबतपुर रेफरल अस्पताल (Naubatpur Referral Hospital) में चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक दोनों पुलिसकर्मी मामूली रूप से जख्मी हुए हैं.
यह भी पढ़ें - मोतिहारी में ग्रामीणों का पुलिस टीम पर हमला, डायन बताकर महिला के मुंडवा रहे थे बाल, हिरासत में 10 आरोपी
बदमाशों का पीछा कर रही गश्ती पुलिस की गाड़ी गड्ढे में गिरी: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम नौबतपुर थाने की पुलिस गस्ती पर निकली हुई थी. गाड़ी में सब इंस्पेक्टर ओपी राम सहित जिला बल के जवान बैठे थे. इस दौरान जैसे ही नौबतपुर पुलिस की गाड़ी थाना क्षेत्र के सरासत गांव पहुंची. तभी पुलिस को देखकर एक मोटरसाइकिल पर तीन बदमाश भागने लगे. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाश अपनी गाड़ी को और तेज कर भगाने लगे. जिसके बाद पुलिस अपनी गाड़ी से बदमाशों का पिछा करना शुरू किया. इस क्रम में सरासत गांव के सड़क के किनारे पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी.
सब इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मी घायल: इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीण की घटनास्थल पर भीड़ जुटने लगी. लोगों की मदद से पलटी गाड़ी में फंसे सभी पुलिसकर्मी को बाहर निकाला गया. घटना में दारोगा ओपी राम समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए नौबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज चल रहा है. हालांकि, डॉक्टर ने बताया कि सभी मामूली रूप से जख्मी हैं और खतरे से बाहर हैं.
बदमाशों की पहचान में जुटे पुलिसकर्मी: इस घटना के संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने कहा कि थाना क्षेत्र के सरासत गांव में गस्ती कर रही पुलिस टीम की गाड़ी बदमाशों का पीछा करने के दौरान सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. सूचना मिलने के बाद अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी फंसे पुलिसकर्मी को गाड़ी से बाहर निकाला गया. हालांकि, सभी पुलिसकर्मी मामूली रूप से चोटिल हुए हैं और सभी खतरे से बाहर हैं. फिलहाल फरार बाइक सवार बदमाशों की पहचान की जा रही है.
यह भी पढ़ें - छापेमारी करने जा रही पुलिस की गाड़ी खाई में गिरी, शीशा तोड़कर पुलिसकर्मियों ने बचाई अपनी जान
यह भी पढ़ें - भोजपुर में विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, एक युवक को लगी गोली.. SHO समेत दर्जनों घायल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP