पटना: पटना पुलिस आज सुबह से ही लॉकडाउन के दौरान काफी सख्ती बरत रही है. पुलिस ने कई जगहों पर गाड़ी को रोककर गाड़ी के कागज, मास्क चेक किया और लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने का आवश्यक कारण पूछा. इससे पहले अहले सुबह पटना डीएम और एसएसपी ने भी लॉकडाउन के प्रभाव का मुआयना किया.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन को लेकर पटना डीएम ने की बैठक, नियम तोड़ने पर कर्रवाई का निर्देश दिया
पुलिस की सख्ती
सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार में पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की थी. पूरे प्रदेश में 15 मई तक का लॉकडाउन किया गया है. आज सुबह पुलिस की सख्ती सड़कों पर नजर आई. लॉकडाउन के दौरान सुबह से ही पटना के चौक चौराहों पर मौजूद पुलिसकर्मी बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों पर सख्ती करती नजर आ रही है.
50 पॉइंट पर एक साथ चेकिंग
लॉकडाउन के दौरान घर से पैदल भी बाहर निकलने वाले लोगों से पुलिस उनके घर से बाहर निकलने का कारण पूछती नजर आ रही है, तो वहीं बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों पर भी पुलिस सख्ती कर रही है. गौरतलब है कि पटना के 50 पॉइंट पर एक साथ चेकिंग चल रही है. इस दौरान पटना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस, बेवजह अपने घरों से निकलने वाले लोगों पर सख्ती कर रही है.
![lockdown in patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-vis-lock-down-pkg-bh10018_05052021100557_0505f_1620189357_1107.jpg)
तो दूसरी ओर पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर और एसएसपी पटना उपेंद्र कुमार शर्मा अहले सुबह ही पटना की सड़कों पर लॉकडाउन के प्रभाव का मुआयना करते नजर आए थे.
![lockdown in patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-vis-lock-down-pkg-bh10018_05052021100557_0505f_1620189357_553.jpg)
यह भी पढ़ें- नालंदा: लॉकडाउन लगने के कारण बाजारों में उमड़ी भीड़
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन नहीं है कोरोना की समस्या का समाधान- इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष