पटना: जिले में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ ने राजधानी के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 2 हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, मधुबनी पुलिस ने भी एक बच्चे के अपहरण मामले में भी सफलता प्राप्त की है.
राम कृष्णा नगर में गिरफ्तार हथिया तस्कर के पास से 7.65 एमएम के 5 पिस्टल और 9 मैगजीन बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार हथियार तस्कर की पहचान मुकेश कुमार और मो. दानिश के रूप में की गई है. इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अपहृत बच्चा सकुशल बरामद
इसके अलावा मधुबनी पुलिस ने अपहृत बच्चे की सकुशल बरामदगी और अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले 26 जनवरी को नरिया ओपी थाना क्षेत्र के रहने वाले आयुष कुमार का अपहरण कर लिया गया था. वो सिर्फ 5 साल का है. उसका अपहरण उसी गांव के रहने वाले ललन कुमार मुखिया, अमित कुमार चौपाल, रोशन मंडल, दिनेश कुमार साह और किसन मंडल ने कर लिया था. इन सभी ने 3 लाख की फिरौती आयुष के पिता से मांगी थी.
ये भी पढ़ें- संगीन मामलों में फरार अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी, पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी
अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
बता दें कि पुलिस ने बच्चे के अपहरण के लिए उपयोग में की गई गाड़ी और एक नेपाली सिम के साथ मोबाइल फोन बरामद किया है. इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, गिरफ्तार सभी अपराधियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.