पटना: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ाया गया है. सड़क पर पटना पुलिस लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए रात में मुस्तैद दिखती है. राजधानी पटना में 50 चेक पोस्ट बनाकर पुलिस लोगों को बाहर निकलने का कारण पूछ रही है और बेवजह निकलने वालों से लगातार जुर्माना भी वसूल रही है.
ये भी पढ़ें... बक्सर में खुला रेडीमेड गारमेंट्स उद्योग, बोले प्रवासी- अब नहीं जाएंगे बाहर
सभी मुख्य सड़क पर पुलिस का पहरा
राजधानी पटना के लगभग सभी मुख्य सड़क पर पुलिस का पहरा है. यही कारण है लोग बेवजह संक्रमण के दौर में घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. पटना के बेली रोड के हड़ताली मोड़ पर रात में भी पुलिस के जवान मुस्तैद होकर आने जानेवाले लोगों से पूछताछ करती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें...कोरोना गाइडलाइन का पालन कर पटना जू में दिया जा रहा पर्यटकों को प्रवेश
दरअसल, कोरोना संक्रमण से जहां लगातार लोग संक्रमित होते रहे हैं. वहीं कई लोग कोरोना के चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग, सरकार और जिला प्रशासन की नींद उड़ गई थी. लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगाए गए लॉकडाउन से संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है. लोगों मे जागरुकता बढ़ने लगी है. जिसका नतीजा हुआ कि रिकवरी रेट बढ़ने लगी और मरीजों की संख्या घटने लगी है.
इसे भी पढ़े: डीएमसीएचः 13 हजार में मरीज के परिजन से किया खून का सौदा, लोगों ने पकड़कर धुना