पटना: कृषि कानून के विरोध में एक तरफ जहां दिल्ली में सड़कों पर किसान बैठे हुए हैं, तो दूसरी ओर इस कानून के विरोध में शनिवार को जन अधिकार पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता पटना की सड़कों पर प्रदर्शन करते नजर आए. कार्यकर्ताओं को भगत सिंह चौक से राजभवन तक मार्च करना था, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जेपी गोलंबर पर ही रोक दिया. इस दौरान 3 लोगों को हिरासत में भी लिया गया.
11 सदस्यीय टीम गई राज्यपाल से मिलने
पार्टी कार्यकर्ता हाथ में झंडा और केंद्र सरकार विरोधी नारे लिखे तख्ती लिए राजभवन की ओर बढ़ रहे थे. उसी दौरान जेपी गोलंबर पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया. उसके बाद कार्यकर्ताओं ने जेपी गोलंबर को जाम कर दिया. जिससे यातायात काफी देर तक बाधित रही. उसके बाद 11 सदस्यों की टीम को राज्यपाल से मिलने भेजा गया. उसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए.
केंद्र सरकार के द्वारा पारित इस काले कानून को वापस लेने की मांग को लेकर कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं. जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेगी, जाप का आंदोलन जारी रहेगा. पार्टी आगे ट्रैक्टर जुलूस भी निकालेगी.' - पप्पू, राष्ट्रीय महासचिव, जाप
ये भी पढ़ेंः तेजप्रताप के ट्वीट पर बोले JDU नेता- 'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है'
'प्रदर्शनकारियों को रोकने की मुकम्मल व्यवस्था की गई है. कोई भी प्रदर्शनकारी प्रतिबंधित क्षेत्र में ना जा पाए इसकी इसके लिए पुलिस बल सभी तरह से तैयार है. प्रदर्शन के दौरान 3 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.' स्वर्ण प्रभात, एसपी लॉ एंड ऑर्डर