ETV Bharat / state

भागलपुर: प्राचीन कला केंद्र में शिफ्ट होगा थाना, कला प्रेमियों में आक्रोश

कला केंद्र के प्राचार्य बताते हैं कि प्रशासन का इस कला केंद्र से हमेशा से समन्वय रहा है. अस्थाई थाना खुलने से हमें कोई आपत्ति नहीं है.

चीन कला केंद्र में जोगसर T.O.P थाना
चीन कला केंद्र में जोगसर T.O.P थाना
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 10:27 AM IST

भागलपुर: जिले के प्राचीन कला केंद्र में जोगसर T.O.P थाना को अस्थाई तौर पर शिफ्ट किया जा रहा है. जिस वजह से कला प्रेमियों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रहे है. हालांकि इस मामले पर केंद्र के प्राचार्य का कहना है कि अवैघ लोग प्रशासन का विरोध कर रहें है.

इस कला केंद्र की स्थापना सन 1954 में हुआ था. यहां पर कला और फाइन आर्टस की पढ़ाई तिलकामांझी विश्वविद्यालय के अंतर्गत होती है.

पेश है एक खास रिपोर्ट

'अवैध कब्जा जमाए हुए है लोग अपना'
इस मामले पर कला केंद्र के प्राचार्य गुरु जी बताते है कि प्रशासन का इस कला केंद्र से हमेशा से समन्वय रहा है.अस्थाई थाना खुलने से हमें कोई अपत्ति नहीं है. लेकिन केंद्र में कई लोगों ने अवैध रूप कब्जा जमाया हुआ है. सारे अवैध भवन सराकारी आदेश के बाद मुक्त होने वाले है. जिस वजह से घमासान छिड़ा हुआ है.

कला केंद्र भागलपुर
कला केंद्र भागलपुर

'कला केंद्र की गरिमा रहेगी बरकरार'
इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि उन्हें आज ही मामला संज्ञान में आया है. किसी भी हाल में कला केंद्र की गरिमा को कोई ठेस नहीं पहुचेगी. इसके लिए वह वरिय अधिकारियों के साथ बैठक कर मामले की तह तक जाएगें. कला केंद्र की पहचान के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे.

भागलपुर: जिले के प्राचीन कला केंद्र में जोगसर T.O.P थाना को अस्थाई तौर पर शिफ्ट किया जा रहा है. जिस वजह से कला प्रेमियों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रहे है. हालांकि इस मामले पर केंद्र के प्राचार्य का कहना है कि अवैघ लोग प्रशासन का विरोध कर रहें है.

इस कला केंद्र की स्थापना सन 1954 में हुआ था. यहां पर कला और फाइन आर्टस की पढ़ाई तिलकामांझी विश्वविद्यालय के अंतर्गत होती है.

पेश है एक खास रिपोर्ट

'अवैध कब्जा जमाए हुए है लोग अपना'
इस मामले पर कला केंद्र के प्राचार्य गुरु जी बताते है कि प्रशासन का इस कला केंद्र से हमेशा से समन्वय रहा है.अस्थाई थाना खुलने से हमें कोई अपत्ति नहीं है. लेकिन केंद्र में कई लोगों ने अवैध रूप कब्जा जमाया हुआ है. सारे अवैध भवन सराकारी आदेश के बाद मुक्त होने वाले है. जिस वजह से घमासान छिड़ा हुआ है.

कला केंद्र भागलपुर
कला केंद्र भागलपुर

'कला केंद्र की गरिमा रहेगी बरकरार'
इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि उन्हें आज ही मामला संज्ञान में आया है. किसी भी हाल में कला केंद्र की गरिमा को कोई ठेस नहीं पहुचेगी. इसके लिए वह वरिय अधिकारियों के साथ बैठक कर मामले की तह तक जाएगें. कला केंद्र की पहचान के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे.

Intro:bh_bgp_01_kala_kendra_me_police_station_se_narajgi_pkg_7202641 भागलपुर का प्राचीन कला केंद्र बनने जा रहा है जोगसर t.o.p. थाना सन 1954 में स्थापित हुआ कला केंद्र भागलपुर के प्राचीनतम कला संस्थानों में से एक है जिसको लेकर इन दिनों पूरे जोरों पर चर्चा हो रही है कि सरकार ने जोक्स पीओपी थाने को वहां पर अस्थाई तौर पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया था लेकिन कला एवं फाइन आर्ट्स की पढ़ाई कला केंद्र भागलपुर में तिलकामांझी विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम के तौर पर की जाती है जोकि कला संस्कृति से जुड़े लोगों के लिए यह काफी बेहतर भविष्य निर्माण के साथ-साथ भागलपुर की सांस्कृतिक पहचान भी है इन दिनों सरकार के एक निर्णय में पूरे कला प्रेमी लोगों पर एक तीखा हमले की स्थिति उत्पन्न कर दी है ।


Body:जब से कला केंद्र में भागलपुर के जोगसर थाने को खोलने की बात शुरू हुई है तब से कला संस्कृति से जुड़े लोगों ने एक मुहिम छेड़ रखी है बात भागलपुर से जुड़े एवं केंद्र सरकार के वर्तमान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे तक भी पहुंच गई है और उन्होंने भी हर संभव प्रयास कर कला केंद्र के अपने पुराने अस्तित्व में रहने की ही बात कही है। वर्तमान में प्राचार्य के पद पर तैनात गुरु जी का कहना है प्रशासन का सामान्य से हमेशा कला केंद्र के साथ रहा है अस्थाई थाने के खुलने पर हमें कोई आपत्ति नहीं है अभी कई बार ऐसा वाकया आया है कि प्रशासन ने हमारा साथ दिया है लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो कि कला केंद्र में अवैध रूप से अपना डेरा जमाए बैठे हैं और वह सारा भवन सरकारी आदेश के अनुसार जोगसर टी ओ पी का होने वाला है उसी को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है


Conclusion:कला प्रेमी जोकि कला केंद्र से जुड़े हुए ह उन्हें कोई दिक्कत नहीं है उनका कहना है प्रशासन और किसी भी संस्थान का आपसी संबंध से मैं कोई दिक्कत नहीं है इस मामले पर भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने कहा है कला केंद्र की अपनी गरिमा और पहचान बरकरार रहे इसके लिए हम हम उस संभव प्रयास करेंगे । वन टू वन संतोष श्रीवास्तव एवं उदय जी सदस्य कला केंद्र भागलपुर बाइट गुरुजी प्राचार्य कला केंद्र शॉल ओढ़े हुए बाइट छात्र फाइन आर्ट्स कला केंद्र भागलपुर बाइट अश्विनी चौबे केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार क्लोजिंग पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.