पटना: सरस्वती पूजा नजदीक आते ही राजधानी पटना के तमाम चौक-चौराहों पर पुलिसिया गतिविधि तेज कर दी गई है. इसी कड़ी में कारगिल चौक पर शुक्रवार को पुलिस ने वाहन चैकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिसन संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई.
एसएसपी के निर्देश पर चलाया अभियान
दरअसल, सरस्वती पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा के दिशा निर्देश पर राजधानी पटना के तमाम चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान की शुरुआत शुक्रवार से शुरू कर दी गई. चौक चौराहों पर खड़े पुलिसकर्मी लोगों के वाहनों के साथ उनके बैग और शरीर की जांच करते भी नजर आ रहे हैं.
पढ़े: ओवरटेक के चक्कर में बड़ा हादसा: अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला, 3 की मौत
दारोगा ने दी जानकारी
इस संबंध में गांधी मैदान थाने के दरोगा रंजीत कुमार ने बताया कि वरिय पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी दिशा निर्देश और सरस्वती पूजा को ध्यान में रखते हुए यह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.