पटना: राजधानी के आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पाया नम्बर 46 के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की हैं. युवक वाहन में नशीली दवाएं भर कर अररिया ले जा रहा था. जिसको पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब्त कर लिया. साथ ही एक युवक को गिरफ्तार भी किया है.
वाहन से नशीली दवाएं बरामद
गौरतलब है कि, पाया नम्बर 46 के पास नशीली दवाओं को अररिया ले जा रहा युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा. तब पुलिस को उस पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उसके वाहन का पीछा किया. लेकिन ड्राइवर पकड़े जाने के डर से वाहन से कूदकर भाग गया.
कफ सिरप, कैप्सूल्स जब्त
जिसके बाद मौके पर जाकर पुलिस ने वाहन में देखा तो उसमें नशीली दवाएं भरी हुई थीं. जहां से पुलिस ने हजारों बोतल सिरप, टेबलेट्स और कैप्सूल्स और वाहन को जब्त कर लिया. साथ ही एक युवक को गिरफ्तार भी किया है.
जांच में जुटी पुलिस
एसएसपी मनीष कुमार ने बताया कि इन दवाइयों को सरकार ने बंद कर दिया है. जिसका कारोबार करने के लिए युवक पटना से अररिया ले जा रहा था. गिरफ्तार युवक की पहचान अररिया निवासी मोहमद खालिद के रूप में हुई है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.