ETV Bharat / state

पटना पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त की प्रतिबंधित दवाएं, युवक गिरफ्तार - पटना

पुलिस ने हजारों बोतल कफ सिरप, टेबलेट्स और कैप्सूल्स को जब्त किया है. साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार किया है.

नशीली दवाएं बरामद
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 6:49 PM IST

पटना: राजधानी के आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पाया नम्बर 46 के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की हैं. युवक वाहन में नशीली दवाएं भर कर अररिया ले जा रहा था. जिसको पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब्त कर लिया. साथ ही एक युवक को गिरफ्तार भी किया है.

वाहन से नशीली दवाएं बरामद
गौरतलब है कि, पाया नम्बर 46 के पास नशीली दवाओं को अररिया ले जा रहा युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा. तब पुलिस को उस पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उसके वाहन का पीछा किया. लेकिन ड्राइवर पकड़े जाने के डर से वाहन से कूदकर भाग गया.

पुलिस ने नशीली दवाएं की बरामद

कफ सिरप, कैप्सूल्स जब्त
जिसके बाद मौके पर जाकर पुलिस ने वाहन में देखा तो उसमें नशीली दवाएं भरी हुई थीं. जहां से पुलिस ने हजारों बोतल सिरप, टेबलेट्स और कैप्सूल्स और वाहन को जब्त कर लिया. साथ ही एक युवक को गिरफ्तार भी किया है.

patna
मनीष कुमार, एएसपी

जांच में जुटी पुलिस
एसएसपी मनीष कुमार ने बताया कि इन दवाइयों को सरकार ने बंद कर दिया है. जिसका कारोबार करने के लिए युवक पटना से अररिया ले जा रहा था. गिरफ्तार युवक की पहचान अररिया निवासी मोहमद खालिद के रूप में हुई है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पटना: राजधानी के आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पाया नम्बर 46 के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की हैं. युवक वाहन में नशीली दवाएं भर कर अररिया ले जा रहा था. जिसको पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब्त कर लिया. साथ ही एक युवक को गिरफ्तार भी किया है.

वाहन से नशीली दवाएं बरामद
गौरतलब है कि, पाया नम्बर 46 के पास नशीली दवाओं को अररिया ले जा रहा युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा. तब पुलिस को उस पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उसके वाहन का पीछा किया. लेकिन ड्राइवर पकड़े जाने के डर से वाहन से कूदकर भाग गया.

पुलिस ने नशीली दवाएं की बरामद

कफ सिरप, कैप्सूल्स जब्त
जिसके बाद मौके पर जाकर पुलिस ने वाहन में देखा तो उसमें नशीली दवाएं भरी हुई थीं. जहां से पुलिस ने हजारों बोतल सिरप, टेबलेट्स और कैप्सूल्स और वाहन को जब्त कर लिया. साथ ही एक युवक को गिरफ्तार भी किया है.

patna
मनीष कुमार, एएसपी

जांच में जुटी पुलिस
एसएसपी मनीष कुमार ने बताया कि इन दवाइयों को सरकार ने बंद कर दिया है. जिसका कारोबार करने के लिए युवक पटना से अररिया ले जा रहा था. गिरफ्तार युवक की पहचान अररिया निवासी मोहमद खालिद के रूप में हुई है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:सरकार द्वारा प्रतिवन्धित दवा को आज पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली कैसूल्स,टैबलेट और हजारों बोतल सिरफ को बरामद कर लिया है।साथ ही एक मारुति और एक युवक को ग्रिफ्तार कर मामले की जाँच में जुट गई है।युवक की पहचान अररिया निवासी मोहमद खालिद के रूप में हुई है।


Body:आखिर सवाल यह उठता है कि प्रतिवन्धित दवा का कारोबारी कौन है जो नशीली दवा को सप्लाई कर रहा है आखिर नशीली दवा को यह कारोबारी करते क्या होंगे।कही न कही यह गिरोह सक्रिय और बड़े पैमाने पर यह रोजगार फलफूल रहा है।कि यह दवा राजधानी पटना से दूसरे जिला या राज्यो में जा रहा है।पुलिस को देखते ही गाड़ी का ड्राइवर क्यों भागा, यह बात गाड़ी के तलासी लेने के बाद पता चला कि वो गाड़ी में हजारों बोतल नशीली सिरफ और सेकड़ो टेबलेट्स और कैप्सूल्स बरामद किया गया।


Conclusion:स्टोरी:-भारी मात्रा में प्रतिवन्धित नशीली दवा बरामद।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-07-09-019.
एंकर:-पटना सिटी,आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गाँधी सेतु पाया नम्बर 46 के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में गाफी से भरा नशीली कैसूल्स,टेबलेट्स,और सिरफ को बरामद किया साथ ही एक युवक को ग्रिफ्तार किया।गौरतलब है कि नशा की दवा से भरी गाड़ी जैसे ही पाया नम्बर 46 के पास देखा गया तो ड्राइवर ने पुलिस को देखते गाड़ी तेज कर दिया जब ड्राइवर को आभास हुआ कि हम पकड़े जायेंगे तो वह मारुति से कूदकर भाग गया इस घटना को पुलिस समझ गई और गाड़ी का पीछा करते हुए गाड़ी तक पहुँच कर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर मामले की जाँच में जुट गई है।घटनास्थल पर पहुच कर पुलिस ने हजारों बोतल खासी का सिरफ, सेकड़ो टेबलेट्स और कैप्सूल्स के साथ एक युवक को ग्रिफ्तार किया यह युवक पटना से नशीली दवा लेकर अररिया पहुँच रहा था।जो यह दवा दूसरे स्टेट से लेकर दसरे देशो में जा रहा था।
बाईट(मनीष कुमार-एएसपी पटना सिटी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.