पटना: बिहार के पटना (Patna) जिले में पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. फतुहा फोर लेन (Fatuha Four Lane) पर सेवानिवृत्त बैंककर्मी की हत्या के मामले में शूटर सहित चार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है.
अपराधियों के पास से हत्या के दौरान प्रयोग किए गए हथियार भी बरामद किये गये हैं. बता दें कि बैंककर्मी की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता कोई और नहीं बल्कि उसका दामाद ही निकला है.
इसे भी पढ़ें: पटना में रिटार्यड बैंककर्मी की हत्या, फतुहा में NH-30 पर मारी गोली
5 जून को की गई थी हत्या
बता दें कि सेवानिवृत्त बैंककर्मी (Retired Banker) शैलेंद्र कुमार की हत्या 5 जून को फतुहा फोरलेन की गई थी. बेखौफ अपराधियों ने फोरलेन पर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस को अहम कामयाबी मिली है.
'बीते 5 जून को करीब 8 बजे दिन में फतुहा फोरलेन पर कार से आ रहे रिटायर्ड बैंककर्मी शैलेंद्र कुमार की हत्या हुई थी. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद मामले में रामकृष्णा नगर से 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों की पहचान पवन कुमार, पिंकू कुमार, अमर कुमार और विभा कुमारी के रूप में की गई है. जिसमें से पवन कुमार मृतक का दामाद है.' -कान्तेश कुमार मिश्रा, ग्रामीण एसपी
ये भी पढ़ें: वैशाली: कलयुगी बेटे ने किया बाप का कत्ल, गोली मारकर की हत्या
ससुर से ठगे थे 50 लाख
दरअसल, रिटायर्ड बैंक कर्मी को रिटायरमेंट के बाद अच्छी खासी रकम मिली थी. उस रकम पर शैलेन्द्र के दामाद की नजर थी. इसी दौरान रिटायर्ड बैंककर्मी शैलेन्द्र को उसके दामाद ने एक फर्जी जमीन दिखाकर 50 लाख रुपये ठग लिये थे. ससुर ने जब उससे जमीन के कागजात मांगे तो वह टाल-मटोल करने लगा.
हथियार के साथ कई सामान बरामद
जांच के दौरान पुलिस को दामाद की भूमिका संदिग्ध लगी. इसके बाद जांच आगे बढ़ते हुए पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा चंद दिनों में ही कर दिया.
बता दें कि पकड़े गए अपराधियों के पास से बाइक, स्कूटी, एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. पूछताछ में अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.