पटनाः दीदारगंज से फिरौती के लिए बीते शुक्रवार को अगवा 12 वर्षीय शिक्षक के बेटे को पटना एसटीएफ ने छापेमारी कर बरामद कर लिया है. अपहृत बच्चे को अपराधियों ने नवगछिया के घर में छुपा रखा था. जहां से पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है.
इस अपहरण कांड में एक टीचर और एक राज मिस्त्री भी शामिल थे. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही राजमिस्त्री के घर से एक देसी कारबाइन, एक जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की गई. एसएसपी ने बताया कि इस मामले में अपहृत के पिता अपने घर का निर्माण करवा रहे थे. उसी काम में शामिल एक राज मिस्त्री ने लाइनर की भूमिका निभाई थी. दरअसल अपहृत 12 वर्षीय युवक रजत कुमार को बाइक चलाने का काफी शौक था. राजमिस्त्री ने ही दीदारगंज मुर्गा बाजार से मुर्गा खरीद रहे रजत को बाइक चलाने का प्रलोभन देकर अपहरण कर लिया.
क्या था पूरा मामला
31 मई को दीदारगंज थाना क्षेत्र निवासी रंजीत कुमार के बेटे रजत कुमार का अपराधियों ने फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था. घटना के बाद रंजीत कुमार के मोबाइल पर बेटा रजत कुमार के अपहरण कर लेने की सूचना अपराधियों ने दी. अपराधियों द्वारा साफ तौर से धमकी दी गयी की इस अपहरण कांड की जानकारी पुलिस को न दे. पुत्र के अपहरण के बदले 60 लाख रुपए की फिरौती की मांग की.
दो की गिरफ्तारी बाकी
अपने बेटे के अपहरण की सूचना बिना डरे रंजीत कुमार ने पटना पुलिस को दी. मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी गरिमा मालिक के आदेश पर तकनीकी अनुशंधान के आधार पर मालसलामी थाना के अमरनाथ शर्मा को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दैरान अमरनाथ ने इस मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी दी.