पटना: इंटर्नशिप और फेलोशिप की राशि बढ़ाने की मांग को लेकर पटना वेटनरी कॉलेज (Patna Veterinary College) के छात्र-छात्राएं बीते 10 दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए थे. सभी स्टूडेंट कॉलेज कैंपस में ही धरना पर बैठे हुए थे. आज अचानक पटना पुलिस की टीम धरनास्थल पर पहुंची और छात्र-छात्राओं को कैंपस से बाहर कर दिया. पुलिस टीम का नेतृत्व एएसपी काम्या मिश्रा कर रही थी.
ये भी पढ़ें-बीएड और डीएलएड उत्तीर्ण छात्रों का प्रदर्शन, सातवें चरण की बहाली से पहले BTET एग्जाम की मांग
प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हटाया: वेटनरी कॉलेज कैंपस में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने आई पुलिस का साफ-साफ कहना था कि वेटनरी कॉलेज कैंपस धरना स्थल नहीं है. छात्रों की मांग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सरकार को लिखा है. विश्वविद्यालय प्रशासन को जो करना था, उसने कर दिया है. अब सब कुछ सरकार के हाथ में है, जो वेटरनरी के छात्र-छात्राएं कैंपस के अंदर धरना पर बैठे हुए हैं, वह गलत है.
वेटनरी कॉलेज कैंपस को पुलिस ने कराया खाली: पुलिस के साथ कैंपस में पहुंचे एडीएम लॉ एंड ऑर्डर केके सिंह ने कहा कि इस धरना का परमिशन प्रशासन से नहीं लिया गया था. इसी के चलते आज वे लोग धरना को हटा रहे हैं. छात्र-छात्राओं की जो मांग है. उसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सरकार को लिख दिया है. अगर उन्हें धरना करना है तो गर्दनीबाग धरनास्थल है. जो सरकार के तरफ से चिन्हित है. वहां पर परमिशन लेकर वह धरना करें. उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन कॉलेज कैंपस के अंदर धरना जायज नहीं है. इसीलिए इन लोगों को हटाया गया है.
छात्रों ने पुलिस पर लगाए आरोप: वहीं, धरना पर बैठे छात्रों का साफ-साफ आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया है और बलपूर्वक उन्हें यहां से हटाया है. छात्रों ने कहा कि वेटरनरी कॉलेज उनका है, इसमें वे पढ़ाई करते हैं और उन्हें अधिकार है कि इसमें रहकर अपनी मांग को रखें. इसीलिए वे सभी कॉलेज कैंपस में धरना दे रहे है. फिलहाल, पटना पुलिस ने धरना स्थल से वेटरनरी के छात्र-छात्राओं को हटाकर वेटरनरी कॉलेज कैंपस को पूरी तरह से खाली करवा दिया है.
ये भी पढ़ें-STET अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे पप्पू यादव, सड़क पर सब्जी बेचकर किया प्रदर्शन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP