पटना: पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के पैजावा के देव पेट्रोल पम्प के पास एक सुनसान खेत में दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया गया था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को गडढे से बाहर निकाला.
दोनों युवकों की पहचान खाजेकलां थाना क्षेत्र के लाला टोली निवासी विजय और विनय राय के रूप में हुई है. यह दोनों शुक्रवार की शाम बाइक से दवा लाने निकले थे जिसके बाद लौटकर वापस नहीं आए. परिजनों ने खाजेकलां थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.
मामले में एक गिरफ्तार
परिजन उन्हें ढ़ूढ़ते हुए सुनसान खेत में पहुंच गये. जहां दोनों का शव खेत में गड़ा मिला. शव देखते ही परिजनों में हाहाकार मच गया है. पुलिस पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. हालांकि इस घटना में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मामले की तफ्तीश जारी है.