पटना: दानापुर के ताराचक इलाके से एक घर में युवक और युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक का शव फंदे से लटका मिला, जबकि युवती का शव ट्रंक में पड़ा मिला. घर के कमरे की फर्श पर खून बिखरा हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मामला ताराचक स्थित सुजीत कुमार राय के घर का है. पड़ोसियों ने सुजीत को जानकारी दी कि उनके घर से गंदी बदबू आ रही है. इसके बाद मौके पर पहुंचे मकान मालिक ने जैसे ही घर खोला दोनों के शव पड़े मिले. सुजीत ने अपना घर का कमरा ऑटो चालक को किराए पर दिया था. यहां वो मरीन नाम की युवती के साथ किराए पर रहता था. लेकिन, मौके पर मिले शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
कौन हैं ये दोनों?
प्रथम दृष्टया युवती की पहचान मरीन के रूप में की जा रही है. वहीं, युवक की पहचान नहीं की जा सकी है. मकान मालिक सुजीत के मुताबिक युवक वो ऑटो चालक नहीं है, जिसको उन्होंने कमरा किराए पर दिया था. दूसरी ओर मरीन के परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया गया है. लेकिन वो मौके पर नहीं पहुंचे.
हत्या या आत्महत्या?
युवक का शव दुप्पट्टे के सहारे फंदे से लटका मिला, तो युवती का शव पैर-हाथ मोड़कर ट्रंक में रखा हुआ था. शव की हालत देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये हत्या का मामला है. ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने दोनों की हत्या कर युवती के शव को ट्रंक में रख दिया और युवक के शव को फंदे से लटका दिया और कमरे को बाहर से बंद कर फरार हो गया.
दानापुर एएसपी अशोक कुमार मिश्ना ने कहा कि फिलहाल मामले में तब तक कुछ साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता, जब तक एफएसएल और पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी.