पटना: इंस्टाग्राम (Instagram) पर शुरू हुई बातचीत इतनी बढ़ी कि दो नाबालिगों ने जीवन भर साथ रहने का फैसला कर लिया. जिसके बाद दोनों नाबालिग अपने-अपने घर से फरार हो गए. इस पूरे मामले की लिखित शिकायत लड़की पक्ष ने पिछले हफ्ते पटना के दीघा थाने (Digha Police Station) में दर्ज कराई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका के मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों को बरामद किया है.
यह भी पढ़ें - फेसबुक पर प्यार के बाद मिला धोखा, युवती ने SP से लगाई न्याय की गुहार
दरअसल, यह मामला पटना के कुर्जी थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. यहां पिछले माह मई की 20 तारीख को दोनों नाबालिग अपने-अपने घरों से बिना किसी को बताए भाग निकले थे. नाबालिक के परिजनों ने जब अपनी बच्ची की खोजबीन शुरू की तो मामला सामने आया कि इलाके के एक लड़के से उनकी बच्ची के प्रेम संबंध हैं.
छपरा में मिला लोकेशन
प्रेमी युगल के फरार होने के बाद लड़की के परिजनों ने पिछले हफ्ते पटना के दीघा थाने में आरोपित नाबालिग पर अपहरण का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गयी. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने युवती के मोबाइल का लोकेशन लेना शुरू किया तो दोनों के लोकेशन छपरा में पुलिस को नजर आए.
पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी के जरिए घर से भागे दोनों नाबालिग तक अपनी पकड़ बनाई और दोनों प्रेमी युगल को सारण जिले से बरामद कर लिया. पुलिस गिरफ्त में आते ही दोनों प्रेमी युगल ने एक दूसरे से प्रेम संबंध होने की बाते पुलिस के सामने बताई है.
इंस्टाग्राम बना प्यार का जरिया
प्रेमी युगल ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के दौरान दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी. जिसके बाद को प्यार हो गया. धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ने लगा. फिर दोनों ने घर से भागने का फैसला कर लिया.
यह भी पढ़ें - सारणः जयपुर से फरार प्रेमी युगल छपरा में मिले
इस मामले में क्या कहती है पुलिस
वहीं, इस मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली सदर एएसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि फिलहाल दोनों प्रेमी युगल को बरामद कर लिया गया है. इन दोनों को बाल सुधार गृह भेजने की कवायद शुरू की जा रही है.