पटना सिटी: पटना पुलिस अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में कामयाब हुई है. मामला दीदारगंज थाना का है. पुलिस को अहले सुबह जानकारी मिली थी, कि दीदारगंज के कोठियां में शराब की बड़ी खेप जा रही है. इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि अंग्रेजी शराब को अनलोडिंग किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- दुकान की आड़ में करते थे शराब का अवैध करोबार, पकड़े गए
टॉयलेट सीट में छुपा कर लाई गई थी शराब
हालांकि जिस गाड़ी से शराब अनलोडिंग किया जा रहा था. उसमें टॉयलेट सीट भरा पड़ा था और उसी में छिपा कर यह शराब की खेप लायी गयी थी. दीदारगंज की पुलिस ने शराब से लदी दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी का मजाक, भूसा लदे वाहन से शराब की तस्करी, 3 गिरफ्तार
दो गाड़ियों से करीब 600 लीटर शराब बरामद
एक मिनी ट्रक 407 और एक पिकअप भान में ये शराब की खेप दीदारगंज लायी गयी थी. हालांकि दोनों गाड़ियों से करीब 600 लीटर शराब बरामद हुई है. लेकिन इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.