ETV Bharat / state

बिहार में जोरों पर की जा रही शराब की तस्करी, पकड़ी गई तो ठीक वरना...! - police at work

बिहार के कई जिलों से शराब की धरपकड़ की जो तस्वीरें सामने आई हैं. वो ये बयां कर रहीं हैं कि बिहार में शराबबंदी कानून की हर रोज धज्जियां उड़ रहीं हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद जिले में तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही. वहीं, शराब पीकर हंगामा करने की घटनाएं भी नई नहीं हैं.

बिहार में शराबबंदी
बिहार में शराबबंदी
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 4:03 PM IST

पटना : बिहार में शराबबंदी कानून को लागू हुए 4 साल हो गए हैं. बावजूद इसके, बिहार के जिलों से शराब की बड़ी खेप बरामद हो रही है. तस्कर अवैध शराब को खपाने का नया-नया तरीका अपना रहे हैं. वहीं, पुलिसिया कार्रवाई में उनके नापाक मंसूबे ध्वस्त हो रहे हैं. पढ़ें जिलेवार शराबबंदी कानून के तहत हुई कार्रवाई पर ये खास खबर...

जमुई में शराब की बरामदगी
नक्सल प्रभावित क्षेत्र जमुई में शराब का अवैध कारोबार फल फूल रहा है. वहीं, पुलिस भी सक्रियता से इस कारोबार पर छापेमारी कर रही है. शुक्रवार की सुबह चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग झारखंड बॉर्डर के पास पुलिस ने छापेमारी कर शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के गिरिडीह जिले की ओर से एक युवक बाइक से शराब की खेप लेकर जमुई की ओर जा रहा है. इस आधार पर की गई धर पकड़ में युवक के पास से 41 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी हुई है.

अररिया में एंबुलेंस से की जा रही थी शराब की तस्करी
अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के मधुरा दक्षिण एनएच-57 सड़क मार्ग पर नरपतगंज पुलिस ने एक एम्बुलेंस से 20 कार्टून अंगेजी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की पुष्टि करते हुए फारबिसगंज डीएसपी गौतम कुमार ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों ने इन दिनों नायाब तरीके अपनाना शुरू कर दिया है. तस्कर एंबुलेंस से शराब की तस्करी कर रहे हैं.

चैनपुर में हुई कार्रवाई
चैनपुर में हुई कार्रवाई

सिवान में शराब की बरामदगी
सिवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिधवल मोड़ के पास पुलिस ने एक कार से 20 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज जामो थाना क्षेत्र के योगापुर कोठी गांव निवासी उत्तम कुमार शर्मा और राकेश कुमार उर्फ गुड्डु है. जिनपर मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया.

धरी गई बाकां से 831 बोतल शराब
बांका के चांदन से शराब कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. यहां शराब को मछली ले जाने वाली पिकअप वैन से बरामद किया है. पुलिस ने कुल 831 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामदगी की है. उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में तस्कर भागने में कामयाब रहे. शराब झारखंड निर्मित बतायी जा रही है.

गोपालगंज में पुलिसिया कार्रवाई
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां दवा की सप्लाई कर रहे ट्रक से 150 पेटी शराब की बरामदगी की गई है. इसके साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई शराब की कीमत तकरीबन 15 लाख रुपये बताई जा रही है.

गिरफ्तार तस्कर
गिरफ्तार तस्कर

पटना में शराब की तस्करी जारी
दानापुर में उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी की है. दानापुर के शाहपुर थाने के नर्गद्दा गांव में हुई छापेमारी के दौरान शराब की खेप को तहखाने से बरामद किया गया है. टीम ने यहां से कुल 127 कार्टून अंग्रेजी शराब की बरामदगी की है.

वैशाली में धधक रहीं थी शराब की भट्ठियां
वैशाली जिला के सुकुमारपुर दियारा में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देशी शराब की चार भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है. यहां भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान बरामद किया गया. जिसे बाद में नष्ट कर दिया. वहीं, पुलिस की छापेमारी की आहट पाकर शराब कारोबारी पहले ही फरार हो निकले. पुलिस ने 22000 किलो महुआ जावा और तैयार 100 लीटर चुलाई शराब जब्त की.

चढ़ गई शराब, शुरू हुआ हंगामा
बिहार के तमाम जिलों से हो रही शराब की बरामदगी इस बात की तस्दीक करती है कि लाख कोशिशों के बाद भी बिहार में सिर्फ कहने मात्र को पूर्ण शराबबंदी है. क्योंकि तस्कर तो अपना काम बाखूबी कर ही रहे हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत युवक के हंगामे ने जाहिर कर दिया है. पुलिस ने यहां से भी देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, युवक नशे की हालत में हंगामा कर रहा था. पुलिस ने उसके घर से छापेमारी कर 5 पॉलिथिन में देसी शराब के दर्जनों पाउच बरामद किये हैं. गिरफ्तार युवक का नाम मुन्ना यादव बताया जा रहा है.

पटना : बिहार में शराबबंदी कानून को लागू हुए 4 साल हो गए हैं. बावजूद इसके, बिहार के जिलों से शराब की बड़ी खेप बरामद हो रही है. तस्कर अवैध शराब को खपाने का नया-नया तरीका अपना रहे हैं. वहीं, पुलिसिया कार्रवाई में उनके नापाक मंसूबे ध्वस्त हो रहे हैं. पढ़ें जिलेवार शराबबंदी कानून के तहत हुई कार्रवाई पर ये खास खबर...

जमुई में शराब की बरामदगी
नक्सल प्रभावित क्षेत्र जमुई में शराब का अवैध कारोबार फल फूल रहा है. वहीं, पुलिस भी सक्रियता से इस कारोबार पर छापेमारी कर रही है. शुक्रवार की सुबह चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग झारखंड बॉर्डर के पास पुलिस ने छापेमारी कर शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के गिरिडीह जिले की ओर से एक युवक बाइक से शराब की खेप लेकर जमुई की ओर जा रहा है. इस आधार पर की गई धर पकड़ में युवक के पास से 41 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी हुई है.

अररिया में एंबुलेंस से की जा रही थी शराब की तस्करी
अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के मधुरा दक्षिण एनएच-57 सड़क मार्ग पर नरपतगंज पुलिस ने एक एम्बुलेंस से 20 कार्टून अंगेजी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की पुष्टि करते हुए फारबिसगंज डीएसपी गौतम कुमार ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों ने इन दिनों नायाब तरीके अपनाना शुरू कर दिया है. तस्कर एंबुलेंस से शराब की तस्करी कर रहे हैं.

चैनपुर में हुई कार्रवाई
चैनपुर में हुई कार्रवाई

सिवान में शराब की बरामदगी
सिवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिधवल मोड़ के पास पुलिस ने एक कार से 20 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज जामो थाना क्षेत्र के योगापुर कोठी गांव निवासी उत्तम कुमार शर्मा और राकेश कुमार उर्फ गुड्डु है. जिनपर मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया.

धरी गई बाकां से 831 बोतल शराब
बांका के चांदन से शराब कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. यहां शराब को मछली ले जाने वाली पिकअप वैन से बरामद किया है. पुलिस ने कुल 831 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामदगी की है. उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में तस्कर भागने में कामयाब रहे. शराब झारखंड निर्मित बतायी जा रही है.

गोपालगंज में पुलिसिया कार्रवाई
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां दवा की सप्लाई कर रहे ट्रक से 150 पेटी शराब की बरामदगी की गई है. इसके साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई शराब की कीमत तकरीबन 15 लाख रुपये बताई जा रही है.

गिरफ्तार तस्कर
गिरफ्तार तस्कर

पटना में शराब की तस्करी जारी
दानापुर में उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी की है. दानापुर के शाहपुर थाने के नर्गद्दा गांव में हुई छापेमारी के दौरान शराब की खेप को तहखाने से बरामद किया गया है. टीम ने यहां से कुल 127 कार्टून अंग्रेजी शराब की बरामदगी की है.

वैशाली में धधक रहीं थी शराब की भट्ठियां
वैशाली जिला के सुकुमारपुर दियारा में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देशी शराब की चार भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है. यहां भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान बरामद किया गया. जिसे बाद में नष्ट कर दिया. वहीं, पुलिस की छापेमारी की आहट पाकर शराब कारोबारी पहले ही फरार हो निकले. पुलिस ने 22000 किलो महुआ जावा और तैयार 100 लीटर चुलाई शराब जब्त की.

चढ़ गई शराब, शुरू हुआ हंगामा
बिहार के तमाम जिलों से हो रही शराब की बरामदगी इस बात की तस्दीक करती है कि लाख कोशिशों के बाद भी बिहार में सिर्फ कहने मात्र को पूर्ण शराबबंदी है. क्योंकि तस्कर तो अपना काम बाखूबी कर ही रहे हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत युवक के हंगामे ने जाहिर कर दिया है. पुलिस ने यहां से भी देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, युवक नशे की हालत में हंगामा कर रहा था. पुलिस ने उसके घर से छापेमारी कर 5 पॉलिथिन में देसी शराब के दर्जनों पाउच बरामद किये हैं. गिरफ्तार युवक का नाम मुन्ना यादव बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.