पटना: बाढ़ थाना क्षेत्र के गंगा घाट किनारे स्थित श्मशान घाट से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. इस बाबत सहायक पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने बताया कि श्मशान घाट पर लड़कियों के गट्ठर के पीछे भारी मात्रा में शराब की बोतलें छुपाई गई थी. जिसकी सूचना मिलने पर बाढ़ थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद की.
यह भी पढ़ें: आश्चर्य! जिन महिलाओं के लिए CM नीतीश ने की पूर्ण शराबबंदी, वही लगा रहीं पलीता
वहीं, पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
गौरतलब है कि, सीएम के निर्देश के बाद पुलिस लगातार शराब माफियाओं और शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें: खाकी से मां की गुहारः मेरा बेटा बेकसूर है, उसे फंसाया गया
यह भी पढ़ें: पटनाः 500 कार्टन विदेशी शराब के साथ ट्रक जब्त, चालक फरार
यह भी पढ़ें: पटनाः दूध के कंटेनर में करता था शराब की सप्लाई, चढ़ा पुलिस के हत्थे