बाढ़ः हाजीपुर में 23 नवंबर 2019 को मुथूट फाइनेंस कंपनी में हुई 21 करोड़ के सबसे बड़े सोना लूट कांड में पुलिस ने 8 किलो सोना बरामद किया है. हाजीपुर पुलिस टीम ने मंगलवार को पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव से सोने की बरामदगी की है. हालांकि बड़े अधिकारी इस मामले की पुष्टि नहीं कर रहे हैं.
8 किलो सोना बरामद
पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव में अहले सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब कुछ अपराधियों को साथ लेकर आई हाजीपुर-वैशाली पुलिस ने बख्तियारपुर पुलिस के सहयोग से एक मकान में छापा मारा. जहां अनाज में छिपाकर रखे गए लगभग 8 किलो सोना बरामद हुआ. हालांकि सोना बरामद करने में पुलिस टीम को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी.
चंपापुर गांव में छापेमारी
बख्तियारपुर के चंपापुर गांव में जिस जगह पर छापेमारी हुई है सूत्र बताते हैं कि वह अपराधियों का अड्डा है. जबकि बिहार पुलिस हेड क्वार्टर या वैशाली पुलिस के किसी अधिकारी की ओर से सोना बरामदगी की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि उस घर से सोने की बरामदगी हुई है.
क्या है मामला
गौरतलब है कि 23 नवंबर को हाजीपुर में अब तक की सबसे बड़ी सोना लूट कांड हुई थी. जिसमें लगभग 55 किलो सोना लूटा गया था. जिसकी कीमत लगभग 21 करोड़ आंकी गई थी.