पटना(मसौढ़ी): राजधानी की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दुद्दीचक गांव से 300 ग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की है. बताया जा रहा है कि जब से मसौढ़ी थाने की कमान एक आईपीएस अधिकारी ने संभाली है तब से मसौढ़ी में गैर कानूनी कारोबार करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है. आए दिन आईपीएस शुभम आर्य के नेतृत्व में मसौढ़ी पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
300 ग्राम गांजा बरामद
मसौढ़ी थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी शुभम आर्य ने बताया कि उन्हें किसी ने गांजा तस्करी की गुप्त सूचना दी थी. मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दुद्दीचक गांव में कुछ गांजा तस्कर गांजे की तस्करी करने वाले हैं. जिसके बाद एक छापेमारी दल को गठित कर तुरंत सूचना वाले स्थान पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 300 ग्राम गांजे की बरामदगी हुई है. वहीं, पुलिस को देखकर तस्कर मौके से फरार हो गए. जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
पूरा मामला
- तस्करी के मामले में मसौढ़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- पुलिस ने थाना क्षेत्र के दुद्दीचक गांव में 300 ग्राम गांजा किया बरामद
- प्रशिक्षु आईपीएस शुभम आर्य के नेतृत्व में पुलिस की कार्रवाई
- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
- तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार की जा रही छापेमारी