पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के घर में कुर्की जब्ती के दौरान उनके समर्थकों ने पुलिसकर्मी पर हमला करने का प्रयास किया. इसी दौरान पुलिसकर्मी ने भी मोर्चा संभाला लिया और समर्थकों को किसी तरह समझा-बुझाकर वापस किया.
अंधेरा के कारण कुर्की–जब्ती तत्काल के लिए रोका गया
वहीं गोरखा जवान ने एएसपी लिपि सिंह को चारों तरफ से घेर कर किसी तरह वहां से निकाला. पुलिस और भीड़ के बीच तनातनी का माहौल पैदा हो गया. वहीं कुर्की जब्ती कर रहे मजदूर भी छोड़कर भाग खड़े हुए. किसी तरह पुलिस ने किसी तरह मामला को नियंत्रण में किया. वहीं अंधेरा होने के कारण कुर्की जब्ती अभी तत्काल के लिए रोक दिया गया है. लल्लू मुखिया के गुलाब बाग स्थित घर के बाहर काफी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो.
कल सुबह कुर्की–जब्ती होने की संभावना
जानकारी के अनुसार कल सुबह कुर्की–जब्ती होने की संभावना है. वहीं लल्लू मुखिया के समर्थकों की ओर से कुर्की जब्ती को रोकने के लिए काफी अनुरोध किया गया और कुछ समय मांगा गया. लेकिन एएसपी लिपि सिंह ने समय देने से इंकार किया और कुर्की जब्ती को चालू रखने का निर्देश दिया.