पटना: स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 को देखते हुए राजधानी पटना में जिला प्रशासन और पटना एसएसपी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने के लिए पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित होटलों की भी चेकिंग देर रात तक की जा रही है.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर चेकिंग अभियान: गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित कई होटलों की चेकिंग की गई. साथ-साथ कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित होटलों की चेकिंग की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पटना एसएसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान के साथ-साथ होटलों में चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.
असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह: स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए खुफिया विभाग के द्वारा कई इनपुट भी दिए गए हैं. जिनको लेकर तमाम सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों में होटलों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वहीं वाहनों की चेकिंग भी लगातार की जा रही है. ताकि, असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रहे.
होटलों में जांच अभियान: गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कई होटलों में सघन जांच अभियान चलाया गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के कई होटलों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान अभी 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए चलाया जाएगा. एसएसपी राजीव मिश्रा के निर्देश पर ये अभियान चलाया जा रहा है.
एसएसपी के निर्देश पर जांच अभियान: पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि वह तमाम तरीके से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखें. गश्ती दल लगातार क्षेत्र में घूमती रहे. इसी कड़ी में पटना के गांधी मैदान के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने साफ तौर से बताया है कि एसपी के निर्देशानुसार हम लोग सघन जांच अभियान चला रहे हैं. उसी कड़ी में आज पटना के विभिन्न होटल में चेकिंग अभियान चलाया गया.
"वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस को लेकर विभिन्न होटलों में जांच अभियान चलाया गया. अभी तक कुछ नहीं मिला है. एक दर्जन से ज्यादा होटलों में जांच की गई है."- प्रमोद कुमार, सब इंस्पेक्टर, गांधी मैदान थाना, पटना