पटना: राजधानी में इन दिनों चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. पटना में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय ने आईजी को कड़े निर्देश लेने का निर्देश दिया है. जिसके आलोक में हर एक थानों को दस-दस अतिरिक्त पुलिस जवान दिए जाएंगे. पटना में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए थानों को 5 बीट में बांटा गया है, हर बीट में दो-दो जवान तैनात रहेंगे. वीट में तैनात किए गए जाने वाले जवान मुख्य रूप से गली और मोहल्ले में गस्ती करते रहेंगे. चोरी की घटना को रोकने के लिए पटना पुलिस लाइन से हर एक थाने को अतिरिक्त बल दिया गया है.
चोरी की घटनाओं में हो रहा इजाफा
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पटना रेंज आईजी संजय सिंह को दिए गए निर्देश के बाद फिलहाल कोतवाली राजीव नगर बुद्धा कॉलोनी समेत कुछ थानों को बीट में बांटा गया है. पैदल गस्ती इन थाना क्षेत्रों में शुरुआत की गई है. धीरे-धीरे पटना के सभी क्षेत्रों के सभी थानों को बीट में बांट दिया जाएगा, जिन क्षेत्रों में ज्यादा चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. उन इलाकों में खास नजर रखने का निर्देश दिया गया. पुलिस मुख्यालय का मानना है कि हर साल ठंड के समय चोरी की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी होती है, लिहाजा इसके पुलिस गश्ती बढ़ाने की कवायद की जा रही है.
बंद घरों को निशाना बना रहे चोर
बता दें कि पिछले 1 सप्ताह में 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति राजधानी के कई घरों से चोरी हुई है. वहीं, अब तक पुलिस की ओर से ना ही एक भी मामले का उद्भेदन किया गया है और न ही किसी भी चोर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की ओर से शहर में चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लगा पा रही है. शहर में शातिर बदमाश आए दिन बंद घरों को निशाना बना रहे हैं. राजधानी पटना में छठ पूजा के दौरान 20 से ज्यादा घरों का ताला तोड़कर करीब 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति चोरों की ओर से चुराई गई है. राजधानी पटना चोरों का गैंग काफी सक्रिय है. अगर आम जनता एक दिन भी अपने घर को पूर्ण रुप से बंद कर किसी रिश्तेदार या कहीं जाती है तो चोर आसानी से अपना हाथ साफ कर रहे हैं.