ETV Bharat / state

पुलिस मेंस एसोसिएशन की सक्रियता से गिरी परिवहन पदाधिकारी पर गाज, हुए निलंबित - police mens association president

नरेंद्र कुमार धीरज ने बताया कि उन्होंने पुलिस मुख्यालय को सभी तथ्यों से अवगत कराया और परिवहन पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद के काले कारनामों को उजागर किया. उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय की ओर से आरोपी पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दे दिया गया है.

पटना
नरेंद्र कुमार धीरज
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 5:15 PM IST

पटना: बक्सर जिला में बीएमपी 4 की महिला सिपाही ने परिवहन पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद पर शोषण करने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया था. इस पर बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने कड़ा संज्ञान लिया है. मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज ने डीजीपी से मिलकर अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.

अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज ने इस मामले को लेकर बताया कि 11 दिसंबर को उनके पास मामला आया कि बक्सर में परिवहन पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, बीएमपी 4 की महिला सिपाही पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहे हैं. वहीं, मना करने पर गंभीर परिणाम भुगतने का धमकी भी दे रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने उस महिला सिपाही को गलत प्रतिवेदन के आधार पर निलंबित भी करवा दिया. साथ ही उसे मिलने वाले जीवन भत्ते को भी बंद करवा दिया. इस सब के बावजूद महिला सिपाही ने परिवहन अधिकारी से फोन पर किए गए बातचीत का ऑडियो क्लिप मेंस एसोसिएशन को दे दिया. इस पर मेंस एसोसिएशन ने संज्ञान लेते हुए उस अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

नरेंद्र कुमार धीरज, अध्यक्ष, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन

सख्त कार्रवाई की मांग
नरेंद्र कुमार धीरज ने बताया कि उन्होंने पुलिस मुख्यालय को सभी तथ्यों से अवगत कराया और सत्येंद्र प्रसाद के काले कारनामों को उजागर किया. उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय की ओर से आरोपी पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दे दिया गया है. उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जब तक आरोपी पदाधिकारी के खिलाफ कांड दर्ज नहीं होता और वो विभाग से बर्खास्त नहीं होते हैं, तब तक पुलिस मेंस एसोसिएशन चैन से नहीं बैठेगा.

पटना: बक्सर जिला में बीएमपी 4 की महिला सिपाही ने परिवहन पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद पर शोषण करने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया था. इस पर बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने कड़ा संज्ञान लिया है. मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज ने डीजीपी से मिलकर अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.

अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज ने इस मामले को लेकर बताया कि 11 दिसंबर को उनके पास मामला आया कि बक्सर में परिवहन पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, बीएमपी 4 की महिला सिपाही पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहे हैं. वहीं, मना करने पर गंभीर परिणाम भुगतने का धमकी भी दे रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने उस महिला सिपाही को गलत प्रतिवेदन के आधार पर निलंबित भी करवा दिया. साथ ही उसे मिलने वाले जीवन भत्ते को भी बंद करवा दिया. इस सब के बावजूद महिला सिपाही ने परिवहन अधिकारी से फोन पर किए गए बातचीत का ऑडियो क्लिप मेंस एसोसिएशन को दे दिया. इस पर मेंस एसोसिएशन ने संज्ञान लेते हुए उस अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

नरेंद्र कुमार धीरज, अध्यक्ष, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन

सख्त कार्रवाई की मांग
नरेंद्र कुमार धीरज ने बताया कि उन्होंने पुलिस मुख्यालय को सभी तथ्यों से अवगत कराया और सत्येंद्र प्रसाद के काले कारनामों को उजागर किया. उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय की ओर से आरोपी पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दे दिया गया है. उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जब तक आरोपी पदाधिकारी के खिलाफ कांड दर्ज नहीं होता और वो विभाग से बर्खास्त नहीं होते हैं, तब तक पुलिस मेंस एसोसिएशन चैन से नहीं बैठेगा.

Intro:पिछले हफ्ते बक्सर से एक मामला सामने आया था जिसमें बीएमपी 4 की महिला सिपाही ने परिवहन पदाधिकारी सशस्त्र अवर निरीक्षक सत्येंद्र प्रसाद पर शोषण करने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया था. महिला ने बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन में परिवहन पदाधिकारी से टेलिफोनिक वार्तालाप का रिकॉर्ड पेन ड्राइव में डाल कर कंप्लेन किया था. ऑडियो में साफ था कि अधिकारी महिला सिपाही को जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव दे रहा था और ना करने की स्थिति पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात भी कह रहा था. महिला सिपाही के शिकायत पर बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने कड़ा संज्ञान लिया है और इस मामले में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज ने बिहार के डीजीपी से भी मिलकर अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.


Body:बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज ने बताया कि 11 दिसंबर को उनके पास मामला आया कि बक्सर में परिवहन पदाधिकारी सशस्त्र अवर निरीक्षक सत्येंद्र प्रसाद द्वारा bmp4 की महिला सिपाही को शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जब महिला सिपाही ने इनकार किया तो उस अधिकारी ने उसे कोप भाजन का शिकार बनाया. उन्होंने बताया कि परिवहन पदाधिकारी ने गलत प्रतिवेदन समर्पित कर महिला सिपाही को निलंबित कराया और इतना ही नहीं निलंबन अवधि में जो जीवन भत्ता मिलता है उसे भी गलत प्रतिवेदन देकर उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर होने के बावजूद उसका जीवन यापन भत्ता भी बंद करा दिया. नरेंद्र कुमार धीरज ने बताया कि महिला सिपाही ने साहस का काम किया और उसने टेलिफोनिक वार्तालाप का ऑडियो क्लिप पेनड्राइव मे कर मेंस एसोसिएशन शाखा को सुपुर्द किया. उन्होंने बताया कि ऑडियो क्लिप मीडिया में भी मौजूद है जिसमें साफ तौर पर पदाधिकारी का दुस्साहस पता चल रहा है.


Conclusion:नरेंद्र कुमार धीरज ने बताया कि उन्होंने पुलिस मुख्यालय को सभी तथ्यों से अवगत कराया और परिवहन पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद के काले कारनामों को उजागर किया. उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा आरोपी पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दे दिया गया है और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जब तक आरोपी पदाधिकारी के विरुद्ध कांड दर्ज नहीं होता है और वह विभाग से बर्खास्त नहीं होता है तब तक पुलिस मेंस एसोसिएशन चैन से नहीं बैठेगा. अपने सदस्यों के मान सम्मान और आबरू की रक्षा करना मेंस एसोसिएशन का कर्तव्य है और इसके लिए वह किसी भी स्तर पर अपने सदस्यों की आबरू की रक्षा के लिए हरसंभव तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि मेंस एसोसिएशन कटिबद्ध है कि जो भी ऐसे दुष्कर्मी लोग कुचेष्टा करेंगे निश्चित रूप से कानून के फंदे में जाएंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान डीजीपी महोदय से भी उन्हें पूर्ण विश्वास है कि ऐसे दुष्कर्मी लोगों को सरकार और मुख्यालय स्तर से कहीं भी प्रश्रय नहीं मिलेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.