मसौढ़ी: मसौढ़ी पुलिस ने शराब माफियाओ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Liquor smuggling in Masaurhi ) करते हुए हजारों लीटर महुआ शराब को नष्ट किया है. वहीं इस दौरान कई शराबियों के गिरफ्तार होने की भी जानकारी मिल रही है. गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू (Liquor Ban In Bihar) होने के बाबजूद शराब की तस्करी और बिक्री रूक नहीं रही है. इसलिए इसे रोकने के लिए मसौढ़ी पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.
ये भी पढ़े- 'एक नंबर नाच.. दारू का पैसा सध गया', नशे में धुत दारोगा का VIDEO वायरल
पुलिस लगातार चला रही है छापेमारी अभियान: देसी शराब कारोबारियों के खिलाफ मसौढ़ी पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है. मसौढ़ी पुलिस लगातार शराब माफियाओ के खिलाफ छापेमारी के अलग-अलग तरीके ढूंढ़ कर तस्करों और शराबियों को पकड़ रही है. मसौढ़ी पुलिस अब तक गुप्तचर, ड्रोन कैमरे की मदद से छापेमारी कर रही थी. वहीं अब पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी कर रही है.
शराब माफियाओं में हड़कंप: मसौढ़ी पुलिस के लगातार छापेमारी अभियान से शराब माफियाओ में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस की टीम ने इस छापेमारी अभियान में डॉग स्क्वायड का सहारा लिया. जिससे डॉग स्क्वायड ने कई जगहों पर गड़े शराब को सूंध सूंधकर पुलिस को इशारा किया. इस दौरान पुलिस ने हजारों लीटर महुआ शराब को नष्ट किया है.
"इलाके में शराब माफियाओं के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है. आज डॉग स्क्वायड टीम की मदद से कार्रवाई की गई है. पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. वो हर कोशिश कर रही है. जिससे मसौढ़ी थाना क्षेत्र को शराब मुक्त किया जा सके. इसी क्रम में आज फिर से मसौढ़ी थाना क्षेत्र के विभिन्न मुसहर इलाके में छापेमारी की. इस छापेमारी में डॉग स्क्वायड टीम की अहम भूमिका रही".- संजय कुमार, थानाध्यक्ष, मसौढ़ी
ये भी पढ़े- देख लीजिए नीतीश जी.. आपके राज्य में आपकी ही पुलिस शराब पीकर है मस्त