पटना: राजधानी में मालसलामी थाना के गौरी दास भट्ठी के पास कुछ युवक पूजा की खरीदारी कर रहे थे. इसी क्रम में पुलिस के साथ कुछ युवकों की बहस हो गई. इसके बाद पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. जिसके बाद परिजनों ने थाने में जाकर जमकर हंगामा किया.
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
मालसलामी थाना क्षेत्र के गौरी दास की भट्ठी इलाके में उस बक्त अफरा-तफरी मची, जिस समय लोग पूजा की खरीदारी कर रहे थे. दीदारगंज के दो युवक गौरीदास की भट्ठी के पास पूजा की समान की खरीदारी कर रहे थे. इसी क्रम में अचानक वहां पुलिस पहुंच गई और किसी बात को लेकर खरीदारी कर रहे युवकों के साथ पुलिस की बहस हो गई. इसके बाद पुलिस ने दोनो युवक को गिरफ्तार कर लिया.
रणक्षेत्र में बदल थाना
पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाना आई. जब युवक को पुलिस द्वारा पकड़े जाने की खबर मिली तो परिजनों को मिली तो वो लोग थाने पहुंच गए. जहां पुलिस ने हिरासत में लिये गये युवकों से मिलने से रोका. इस बात से गुस्साये परिजनों ने जमकर हंगामा करने लगे. तभी देखते ही देखते थाना रणक्षेत्र में बदल गया. इसके बाद लोग लोग पुलिस पर पथराव करने लगे. वहीं, पुलिस ने हवा में फायरिंग और लाठीचार्ज कर भीड़ को तितरबितर किया.
'पुलिस पर शराब पीने का आरोप'
परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस बिना कोई बजह के युवक को हिरासत ले लिया और उसके बाद उसको बेहरमी से पीटा है. साथ ही परिजनों ने पुलिस पर शराब पीने का भी आरोप लगाया है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे पटना सिटी एएसपी मनीष कुमार ने जांच का आदेश करने देने की बात कही है.