ETV Bharat / state

सड़क पर उतरे JAP समर्थकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज - पुलिस और जाप समर्थकों में मुठभेड़

बिहार में गिरती शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पप्पू यादव के नेतृत्व में हजारों समर्थकों ने पटना के भट्टाचार्य रोड पर हंगामा किया. इस बीच समर्थकों की ओर से रोड़ेबाजी की गई. उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने उनपर लाठियां चटकाईं और आंसू गैस के गोले छोड़े.

JAP समर्थकों पर पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 5:21 PM IST

पटना: जाप संरक्षक पप्पू यादव के नेतृत्व में रविवार को जाप समर्थकों ने राजभवन तक मार्च किया. जाप ने शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने जाप समर्थकों पर लाठियां भांजी. साथ ही वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. दरअसल, प्रदर्शनकारी प्रतिबंधित क्षेत्र को पार करने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए पुलिस ने उनपर बल का प्रयोग किया.

patna
पुलिस ने जाप समर्थकों पर चलाई लाठियां

बिहार में गिरती शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पप्पू यादव के नेतृत्व में हजारों समर्थकों ने पटना के राजेंद्र नगर स्थित शाखा मैदान से राजभवन तक मार्च निकाला. जिसे भट्टाचार्य रोड पर मौजूद सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने रोकने का हर संभव प्रयास किया. इस बीच समर्थकों की ओर से रोड़ेबाजी की गई. उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने उनपर लाठियां चटकाई.

मौके पर मौजदू रहे ईटीवी भारत संवाददाता

वाटर कैनेन से उग्र हो गए प्रदर्शनकारी
जाप समर्थक प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस के कई बार समझाने के बावजूद भी वे नहीं रूके. तब पुलिस ने उनपर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. जिससे वह उग्र हो गए और पत्थराबाजी करने लगे. इस दौरान भट्टाचार्य रोड पर अफरा-तफरी के हालात पैदा हो गए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जाप समर्थकों पर लाठियां भांजी. जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए.

patna
पुलिस और जाप समर्थकों में झड़प

यह भी पढ़ें: पप्पू यादव के नेतृत्व में JAP का राजभवन मार्च, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर सरकार का घेराव

समझाने के बावजूद शांत नहीं हुए लोग- डीएसपी
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकारी आदेश के तहत उनपर लाठियां चलाई गई. वह शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. सरकार जन आवाज को दबाना चाहती है. वहीं, डीएसपी सुरेश कुमार ने कहा कि काफी समझाने के बाद भी प्रदर्शकारियों की ओर से रोड़ेबाजी नहीं रूकी तब पुलिस को मजबूरन लाठियां चटकानी पड़ी. प्रदर्शनकारी जबरन प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे.

पटना: जाप संरक्षक पप्पू यादव के नेतृत्व में रविवार को जाप समर्थकों ने राजभवन तक मार्च किया. जाप ने शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने जाप समर्थकों पर लाठियां भांजी. साथ ही वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. दरअसल, प्रदर्शनकारी प्रतिबंधित क्षेत्र को पार करने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए पुलिस ने उनपर बल का प्रयोग किया.

patna
पुलिस ने जाप समर्थकों पर चलाई लाठियां

बिहार में गिरती शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पप्पू यादव के नेतृत्व में हजारों समर्थकों ने पटना के राजेंद्र नगर स्थित शाखा मैदान से राजभवन तक मार्च निकाला. जिसे भट्टाचार्य रोड पर मौजूद सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने रोकने का हर संभव प्रयास किया. इस बीच समर्थकों की ओर से रोड़ेबाजी की गई. उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने उनपर लाठियां चटकाई.

मौके पर मौजदू रहे ईटीवी भारत संवाददाता

वाटर कैनेन से उग्र हो गए प्रदर्शनकारी
जाप समर्थक प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस के कई बार समझाने के बावजूद भी वे नहीं रूके. तब पुलिस ने उनपर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. जिससे वह उग्र हो गए और पत्थराबाजी करने लगे. इस दौरान भट्टाचार्य रोड पर अफरा-तफरी के हालात पैदा हो गए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जाप समर्थकों पर लाठियां भांजी. जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए.

patna
पुलिस और जाप समर्थकों में झड़प

यह भी पढ़ें: पप्पू यादव के नेतृत्व में JAP का राजभवन मार्च, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर सरकार का घेराव

समझाने के बावजूद शांत नहीं हुए लोग- डीएसपी
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकारी आदेश के तहत उनपर लाठियां चलाई गई. वह शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. सरकार जन आवाज को दबाना चाहती है. वहीं, डीएसपी सुरेश कुमार ने कहा कि काफी समझाने के बाद भी प्रदर्शकारियों की ओर से रोड़ेबाजी नहीं रूकी तब पुलिस को मजबूरन लाठियां चटकानी पड़ी. प्रदर्शनकारी जबरन प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे.

Intro:शिक्षा स्वास्थ्य के मुद्दे पर राजभवन मार्च कर रहे सैकड़ों जाप समर्थकों पर पटना पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई है दरअसल बिहार में गिरते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर पप्पू यादव के नेतृत्व में हजारों समर्थकों ने पटना के राजेंद्र नगर स्थित शाखा मैदान से राजभवन मार्च निकाला जिसे पुलिस ने भट्टाचार्य रोड पर मौजूद सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने रोकने का हर संभव प्रयास किया


Body:दरअसल जाप संरक्षक प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे थे और पुलिस के समझाने के बावजूद भी जाप समर्थक लगातार प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर प्रदर्शन कर रहे थे प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने जैसे ही वाटर कैनन के द्वारा पानी का बौछार किया वैसे ही जाप कार्यकर्ता उग्र हो गए और पुलिस पर पत्थर और लाठियों की बौछार कर दी पुलिस पर पत्थर फेंक रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने इस दौरान जमकर लाठियां चटकाई है जिसमें कई जाप समर्थक घायल हुए है


Conclusion:वहीं इस प्रदर्शन के दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए डीएसपी सुरेश कुमार में बताया है कि काफी समझाने के बाद जब प्रदर्शनकारी प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने का प्रयत्न कर रहे थे और रोके जाने के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर डंडे और रोड़ों की बौछार की उसके बाद प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी है ।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.