ETV Bharat / state

60 साल के अशोक को नहीं मिल रहा न्याय, दिवाली के दिन दबंगों ने तोड़ दी थी नाक

वैशाली से पटना आए अशोक कुमार के साथ दिवाली की रात जो कुछ हुआ, उससे अपराधियों के बुलंद हौसले का पता चलता है. अशोक ने दारोगा से लेकर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी तक गुहार लगाई. लेकिन उनपर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

जख्मी अशोक कुमार
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 7:10 PM IST

पटना: सूबे में किस तरह से अपराधियों की मौज है. इसकी बानगी वैशाली जिले के पातेपुर थाना राघोपुर नरसंदा गांव से सामने आई है. दरअसल, इस गांव के रहने वाले 60 वर्षीय अशोक कुमार को दिवाली के दिन कुछ युवकों ने पिस्टल की बट से जख्मी कर दिया. इस बाबत, पीड़ित ने थाने में एफआईआर भी लिखवाई. लेकिन आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, अशोक राम डर के कारण गांव छोड़ने को विवश हैं.

मामला दिवाली की शाम का है जब लक्ष्मी पूजा देखने अशोक कुमार घर से बाहर निकले. तभी उत्पात मचा रहे कुछ युवकों का उन्होंने विरोध किया. इसके बाद वो लक्ष्मी पूजन देखने चले गए. वहां से लौटते समय उन्हीं युवकों ने अशोक को चारों ओर से घेर लिया और उनपर धावा बोल दिया. अशोक कुछ समझ पाते, तभी एक युवक ने पिस्टल की बट से उनके चेहरे पर कई वार किये. इससे वो बुरी तरह जख्मी हो गए.

जानकारी देता पीड़ित

नाक में आया फैक्चर
युवकों के हमले से अशोक की नाक टूट गई. इलाज कराने पीएमसीएच पहुंचे अशोक कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए आप बीती सुनाई. दिवाली बीते एक हफ्ते से ऊपर हो गए हैं लेकिन आरोपी युवकों पर पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है. अशोक का कहना है कि अब गांव में डर लगता है. एफआईआर लिखवाए जाने के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं

जख्मी अशोक कुमार
अशोक कुमार, पीड़ित

हर रोज करते हैं दबंगई- अशोक
पीड़ित अशोक बताते हैं कि उनके इलाके में इन आरोपी युवकों का आतंक काफी ज्यादा है. बेवजह किसी के घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौज करना. इन युवकों की आदतों में शुमार है और जब कोई इनका विरोध करता है तो इलाके के दबंग युवक उनके साथ इसी तरह मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं.

डिप्टी सीएम से लगाई गुहार, नहीं मिला न्याय
अशोक का कहना है कि जब उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो आज हालात यह है कि उनके साथ न ही शासन है और न ही प्रशासन. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कई बार गुहार लगाई है. यहां तक कि उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तक से गुहार लगाई पर आज तक आरोपी युवकों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, आरोपी लगातार उन्हें धमकी भी दे रहे हैं.

पटना: सूबे में किस तरह से अपराधियों की मौज है. इसकी बानगी वैशाली जिले के पातेपुर थाना राघोपुर नरसंदा गांव से सामने आई है. दरअसल, इस गांव के रहने वाले 60 वर्षीय अशोक कुमार को दिवाली के दिन कुछ युवकों ने पिस्टल की बट से जख्मी कर दिया. इस बाबत, पीड़ित ने थाने में एफआईआर भी लिखवाई. लेकिन आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, अशोक राम डर के कारण गांव छोड़ने को विवश हैं.

मामला दिवाली की शाम का है जब लक्ष्मी पूजा देखने अशोक कुमार घर से बाहर निकले. तभी उत्पात मचा रहे कुछ युवकों का उन्होंने विरोध किया. इसके बाद वो लक्ष्मी पूजन देखने चले गए. वहां से लौटते समय उन्हीं युवकों ने अशोक को चारों ओर से घेर लिया और उनपर धावा बोल दिया. अशोक कुछ समझ पाते, तभी एक युवक ने पिस्टल की बट से उनके चेहरे पर कई वार किये. इससे वो बुरी तरह जख्मी हो गए.

जानकारी देता पीड़ित

नाक में आया फैक्चर
युवकों के हमले से अशोक की नाक टूट गई. इलाज कराने पीएमसीएच पहुंचे अशोक कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए आप बीती सुनाई. दिवाली बीते एक हफ्ते से ऊपर हो गए हैं लेकिन आरोपी युवकों पर पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है. अशोक का कहना है कि अब गांव में डर लगता है. एफआईआर लिखवाए जाने के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं

जख्मी अशोक कुमार
अशोक कुमार, पीड़ित

हर रोज करते हैं दबंगई- अशोक
पीड़ित अशोक बताते हैं कि उनके इलाके में इन आरोपी युवकों का आतंक काफी ज्यादा है. बेवजह किसी के घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौज करना. इन युवकों की आदतों में शुमार है और जब कोई इनका विरोध करता है तो इलाके के दबंग युवक उनके साथ इसी तरह मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं.

डिप्टी सीएम से लगाई गुहार, नहीं मिला न्याय
अशोक का कहना है कि जब उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो आज हालात यह है कि उनके साथ न ही शासन है और न ही प्रशासन. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कई बार गुहार लगाई है. यहां तक कि उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तक से गुहार लगाई पर आज तक आरोपी युवकों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, आरोपी लगातार उन्हें धमकी भी दे रहे हैं.

Intro:सूबे में किस तरह से अपराधियों की मौज है इसकी बानगी वैशाली जिले के पातेपुर थाना राघोपुर नरसंदा गाव में देखन को सामने आई है दरअसल इस गांव के रहने वाले 60 वर्षीय अशोक कुमार दिवाली के दिन अपने घर से किसी काम से बाजार की ओर निकले घर से बाहर निकलते ही उनकी नजर घर के बाहर हो हल्ला कर रहे हैं युवको पर पड़ी जिसका विरोध करना अशोक कुमार को काफी महंगा पड़ गया दरअसल अशोक ने अपने घर के बाहर हंगामा कर रहे युवकों को वहां से हटने के लिए कहा और गांव में लक्ष्मी पूजा देखने चले गए और जब अशोक लक्ष्मी पूजा देख कर अपने घर की ओर वापस लौट रहे थे तो उसी दौरान उनके घर के पास ही अशोक की जमकर पिटाई कर दी जिसमें अशोक काफी बुरी तरह से जख्मी हो गए....



Body:पीड़ित अशोक घटना के बाद लगातार राजधानी पटना में इलाज करवा रहे हैं और उसी कड़ी में आज पटना पीएमसीएच पहुंचे अशोक ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया है इस घटना के बाद उन्होंने इलाके के स्थानीय थाना पातेपुर में जाकर आरोपित युवकों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाया था और इस मामले अशोक बताते आज हालात यह है कि अशोक ने जिन पर एफ आई आर दर्ज करवाया था वह आरोपित आराम से गांव में घूम रहे हैं और उन आरोपी तो के भय से आज अशोक अपना गांव छोड़ने को विवश है


Conclusion:पीड़ित अशोक बताते हैं कि उनके इलाके में इन आरोपित युवकों का आतंक काफी ज्यादा है बेवजह किसी के घर में घुसकर मारपीट करना गाली गलौज करना इन युवकों के आदतों में शुमार है और जब कोई इनका विरोध करता है तो इलाके के दबंग युवक उनके साथ इसी तरह मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं और जब उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाया तो आज हालात यह है कि उनके साथ ना ही शासन है और ना ही प्रशासन पीड़ित अशोक कहते हैं कि आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कई बार गुहार लगाई यहां तक कि उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तक से गुहार लगाई पर आज तक आरोपित गिरफ्तार नहीं हो सके और लगातार उन्हें ही आरोपितों की ओर से धमकी मिल रही है जिस कारण वह अपना गांव छोड़कर इधर-उधर रहने को विवश है....

नोट - असाइन बाई प्रवीण बागी सर....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.