पटना: राजधानी के खाजेकलां थाना इलाके में 26 वर्षीय एक युवक की मौत के बाद लोगों में आक्रोश है. सोमवार की रात इलाके में भीड़ से किसी ने गोली चलाई जो सीधे सन्नी कुमार नाम के युवक को लगी. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल हो गया. पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला. एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है, जल्द ही गिरफ्तारी हो जायेगी.
बता दें कि सोमवार की रात नून चौराहा स्थित शीशा के सिपहर इलाके में भीड़ से एक गोली सीधे गोपाल कृष्ण बैंड के मालिक 26 वर्षीय सन्नी कुमार को लगी. गोली लगते ही सन्नी गम्भीर रूप से घायल हो गया. वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सन्नी की मौत की खबर आग की तरह फैल गई. इलाके में तनाव का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा, सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने दलबल के साथ मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित किया.
आरोपी की पहचान कर ली गई है
पुलिसिया जांच में पाया गया कि गोली चलाने वाला युवक अपराधी प्रवृति का मोहम्मद अल्ताफ उर्फ सोनू है, जो पहले से दर्जनों कांडो का आरोपी है. एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि सन्नी के हत्यारे को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जायेगा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के भाई, मां और बहन को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.
1 मई को युवक के बहन की शादी थी
बता दें कि 1 मई को सन्नी की बहन की शादी थी. उसके घर शहनाई बजने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही घर से सन्नी की अर्थी उठ गई. घटना के बाद से युवक के घर और आसपड़ोस में मातम छाया हुआ है.