पटना: पुलिस मुख्यालय ने राज्य के 2019 के आपराधिक डेटा को पेश किया है. नवंबर महीने तक राज्य में कुल 2 लाख 49 हजार 205 संज्ञेय अपराध के आंकड़े की बात कही गई है. जिसमें 2910 हत्या के मामले हैं. साथ ही 1375 दुष्कर्म के मामले हैं.
वहीं, पुलिस मुख्यालय का दावा है कि 2 लाख 29 हजार 386 लोगों की कई कांडों में गिरफ्तारी हुई है. साथ ही 5726 अति सक्रिय अपराधियों को पकड़ गया. पुलिस हेडक्वार्टर का दावा ये भी है कि 377 उग्रवादी को भी गिरफ्तार किया गया है और 47 अपहरणकर्ताओं को पकड़ा गया है.
प्रेस रिलीज में जारी डेटा
पुलिस मुख्यालय ने अपनी प्रेस रिलीज में संवेदनशील कांडों के उद्भेदन का भी चर्चा किया. बता दें कि बेगूसराय सोना लूट कांड का उद्भेदन पुलिस ने किया. जिसमें 1 की गिरफ्तारी भी हुई थी. उसके बाद पटना के पंचवटी ज्वेलर्स लूटने वालों की गिरफ्तारी के साथ-साथ वैशाली और मुजफ्फरपुर जिला के मुथूट सोना लूट कांड का उद्भेदन और बरामदगी के साथ लोगों की गिरफ्तारी की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें:-CAA और NRC के विरोध में 5 और 11 जनवरी को आंदोलन करेगी RJD
शराबबंदी में भी हुई गिरफ्तारी
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक बिहार में पूर्ण शराबबंदी में कुल 47 हजार 395 कांड सामने आए. जिसमें 28 लाख 85 हजार 493 लीटर शराब की बरामदगी पूरे साल में की गई. जिसमें 8377 वाहन भी जब्त किए गए थे. इसके साथ ही 59791 लोगों की गिरफ्तारी पूर्ण शराबबंदी नियम के अनुसार किया गया.