ETV Bharat / state

पटना: पुलिस मुख्यालय ने जारी किया 2019 का आपराधिक डेटा

पुलिस मुख्यालय का दावा है कि 2 लाख 29 हजार 386 लोगों की कई कांडों में गिरफ्तारी हुई है. साथ ही 5726 अति  सक्रिय अपराधियों को पकड़ गया.

patna
पुलिस मुख्यालय
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 9:14 PM IST

पटना: पुलिस मुख्यालय ने राज्य के 2019 के आपराधिक डेटा को पेश किया है. नवंबर महीने तक राज्य में कुल 2 लाख 49 हजार 205 संज्ञेय अपराध के आंकड़े की बात कही गई है. जिसमें 2910 हत्या के मामले हैं. साथ ही 1375 दुष्कर्म के मामले हैं.

वहीं, पुलिस मुख्यालय का दावा है कि 2 लाख 29 हजार 386 लोगों की कई कांडों में गिरफ्तारी हुई है. साथ ही 5726 अति सक्रिय अपराधियों को पकड़ गया. पुलिस हेडक्वार्टर का दावा ये भी है कि 377 उग्रवादी को भी गिरफ्तार किया गया है और 47 अपहरणकर्ताओं को पकड़ा गया है.

प्रेस रिलीज में जारी डेटा
पुलिस मुख्यालय ने अपनी प्रेस रिलीज में संवेदनशील कांडों के उद्भेदन का भी चर्चा किया. बता दें कि बेगूसराय सोना लूट कांड का उद्भेदन पुलिस ने किया. जिसमें 1 की गिरफ्तारी भी हुई थी. उसके बाद पटना के पंचवटी ज्वेलर्स लूटने वालों की गिरफ्तारी के साथ-साथ वैशाली और मुजफ्फरपुर जिला के मुथूट सोना लूट कांड का उद्भेदन और बरामदगी के साथ लोगों की गिरफ्तारी की बात कही गई है.

पटना से कुंदन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:-CAA और NRC के विरोध में 5 और 11 जनवरी को आंदोलन करेगी RJD

शराबबंदी में भी हुई गिरफ्तारी
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक बिहार में पूर्ण शराबबंदी में कुल 47 हजार 395 कांड सामने आए. जिसमें 28 लाख 85 हजार 493 लीटर शराब की बरामदगी पूरे साल में की गई. जिसमें 8377 वाहन भी जब्त किए गए थे. इसके साथ ही 59791 लोगों की गिरफ्तारी पूर्ण शराबबंदी नियम के अनुसार किया गया.

पटना: पुलिस मुख्यालय ने राज्य के 2019 के आपराधिक डेटा को पेश किया है. नवंबर महीने तक राज्य में कुल 2 लाख 49 हजार 205 संज्ञेय अपराध के आंकड़े की बात कही गई है. जिसमें 2910 हत्या के मामले हैं. साथ ही 1375 दुष्कर्म के मामले हैं.

वहीं, पुलिस मुख्यालय का दावा है कि 2 लाख 29 हजार 386 लोगों की कई कांडों में गिरफ्तारी हुई है. साथ ही 5726 अति सक्रिय अपराधियों को पकड़ गया. पुलिस हेडक्वार्टर का दावा ये भी है कि 377 उग्रवादी को भी गिरफ्तार किया गया है और 47 अपहरणकर्ताओं को पकड़ा गया है.

प्रेस रिलीज में जारी डेटा
पुलिस मुख्यालय ने अपनी प्रेस रिलीज में संवेदनशील कांडों के उद्भेदन का भी चर्चा किया. बता दें कि बेगूसराय सोना लूट कांड का उद्भेदन पुलिस ने किया. जिसमें 1 की गिरफ्तारी भी हुई थी. उसके बाद पटना के पंचवटी ज्वेलर्स लूटने वालों की गिरफ्तारी के साथ-साथ वैशाली और मुजफ्फरपुर जिला के मुथूट सोना लूट कांड का उद्भेदन और बरामदगी के साथ लोगों की गिरफ्तारी की बात कही गई है.

पटना से कुंदन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:-CAA और NRC के विरोध में 5 और 11 जनवरी को आंदोलन करेगी RJD

शराबबंदी में भी हुई गिरफ्तारी
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक बिहार में पूर्ण शराबबंदी में कुल 47 हजार 395 कांड सामने आए. जिसमें 28 लाख 85 हजार 493 लीटर शराब की बरामदगी पूरे साल में की गई. जिसमें 8377 वाहन भी जब्त किए गए थे. इसके साथ ही 59791 लोगों की गिरफ्तारी पूर्ण शराबबंदी नियम के अनुसार किया गया.

Intro:एंकर पुलिस मुख्यालय ने राज्य के 2019 के अपराध के डाटा को पेश किया है नवंबर माह तक राज्य में कुल 249205 संज्ञेयअपराध को प्रति वेदित होने की बात कही है जिसमें 2910 हत्या के मामले थे साथ ही अगर हम बलात्कार की बात करें तो 1375 बलात्कार के मामले भी इस साल बिहार में हुए हैं वहीं अगर हम बात करें गिरफ्तारियां की तो पुलिस मुख्यालय का दावा है कि 229386 लोगों की गिरफ्तारी विभिन्न कांडों में हुई है जिसमें अति सक्रिय अपराधी 5726 गिरफ्तार हुए हैं वहीं पुलिस मुख्यालय ने दावा किया है कि उग्रवादी की गिरफ्तारी 377 हुई है और फिरौती के लिए अपहरण करने वाले जो अभियुक्त हैं वह 47 पकड़े गए हैंBody:पुलिस मुख्यालय ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में संवेदनशील कांड के उद्भेदन का भी चर्चा किया है और कहा है कि बेगूसराय जिला में सोना लूट कांड का उद्भेदन दी पुलिस ने किया और जिसमें 1 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई उसके बाद पटना के पंचवटी ज्वेलर्स के लूटने वालों की गिरफ्तारी के साथ-साथ वैशाली और मुजफ्फरपुर जिला के मुथूट सोना लूट कांड का उद्भेदन एवं बरामदगी के साथ लोगों की गिरफ्तारी की बात कही है साथ ही अगर हम बात कर ले बक्सर की पिटारी थाना का मामला का तो जिस तरह ज्ञात मृतका के शव को लेकर पुलिस की किरकिरी हुई थी पुलिस अंततः उस मृत का के शव की पहचान करने में सफल हो पाया था और घर वालों ने ही ऑनर किलिंग का अंजाम दिया था उसको लेकर पुलिस 3 लोगों की गिरफ्तारी ही किया थाConclusion:साथ ही पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी में कुल 47395 कांड प्रतिवेदन हुए थे और 2885493 लीटर शराब की बरामदगी पूरे साल में की गई जिसमें 8377 वाहन भी जप्त किए गए थे साथ ही 59791 लोगों की गिरफ्तारी पूर्ण शराबबंदी नियम के अनुसार किया गया है कुल मिलाकर पुलिस ने कई कांडों का उद्भेदन को दिखाकर अपनी उपलब्धि तो दिखा दी है लेकिन जिस तरह से राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं निश्चित तौर पर पुलिस मुख्यालय से जारी आंकड़े भी उसे बताते नजर आते हैं और आखिरी से अब यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य में हत्या डकैती लूट और बलात्कार की घटनाओं में इजाफा हो रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.