पटना : राज्य भर में 10 जुलाई को बकरीद से मनाई जाएगी. इस दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय और जिला प्रशासन (Police headquarters on alert for Bakrid) ने पूरी तैयारी कर रखी है. बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक, बकरीद त्यौहार को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को शांति- व्यवस्था बनाए रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें - बकरीद को लेकर मसौढ़ी में 38 संवेदनशील जगहों पर तैनात होंगे मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसर
अर्ध सैनिक बल की कंपनियां भी तैनात : पुलिस मुख्यालय के अनुसार, बिहार पुलिस के अलावा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) की कंपनी और अर्ध सैनिक बल की कंपनियों (companies of paramilitary force) को भी लगाया गया है. एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि गृह विभाग के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय ने भी सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ उनके जिलों की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की है. पहले की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से त्यौहार मने और किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए पहले से तैयार रहने को कहा गया है.
गांधी मैदान की नमाज में शामिल होंगे सीएम नीतीश : बकरीद को लेकर शांति- व्यवस्था बनी रहे इसके लिए सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है ताकि कोई शरारती तत्व किसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डाल पाए और सामाजिक सौहार्द नहीं बिगड़े. पटना के गांधी मैदान में बकरीद की नमाज अदा की जाएगी, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. इसके मद्देनजर गांधी मैदान की सुरक्षा- व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इसके तहत यहां कल सुबह तक आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को तैनात रहने का निर्देश दिया है.
282 संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी : पटना जिला में सुरक्षा के मद्देनजर 282 संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ हजारों की संख्या में जवानों की तैनाती की गई है. पटना सदर अनुमंडल में 78 , पटना सिटी अनुमंडल में 57, दानापुर अनुमंडल में 31, बाढ़ अनुमंडल में 55, मसौढ़ी अनुमंडल में 38 और पालीगंज अनुमंडल में 30 स्थान शामिल हैं जहां पर एसपी, एसडीओ और एसडीपीओ को भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.