ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों से सतर्कता को लेकर पुलिस मुख्यालय ने जारी किया पत्र - पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को किया अलर्ट

पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रवासियों के कारण लॉ एंड आर्डर बिगड़ने की आशंका जताई गई है. इसको लेकर सभी जिलों को अलर्ट रहने को कहा गया है.

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी पत्र
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी पत्र
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 3:33 PM IST

पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के एसपी के साथ-साथ रेल अधीक्षक को भी एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें प्रवासी मजदूरों से कानून व्यवस्था का गंभीर संकट पैदा होने की आशंका जताई गई है.

पुलिस मुख्यालय ने अपने इस पत्र में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि बाहर से बड़ी संख्या में आए प्रवासी मजदूर आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में वह परेशान और तनाव ग्रस्त हैं, जिसे देखते हुए विधि व्यवस्था को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है. इतना ही नहीं पुलिस मुख्यालय ने यह भी माना है कि प्रवासी मजदूरों को बिहार में रोजगार मिलने की संभावना कम है. ऐसे में अपने परिवार के भरण-पोषण के उद्देश्य से यह प्रवासी मजदूर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. पुलिस मुख्यालय ने यह कहा है कि प्रवासी मजदूरों के कारण बिहार में अपराध की वृद्धि हो सकती है. लिहाजा इस मामले में सतर्कता बरतने की जरूरत है.

patna
पुलिस मुख्यालय (फाइल फोटो)

सभी जिलों को किया गया अलर्ट
पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था अमित कुमार ने पत्र जारी किया है. इसमें कहा गया है कि कोरोना काल में दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूर बिहार में कानून व्यवस्था के लिए खतरा हो सकते हैं. सरकार का मानना है कि प्रवासी मजदूरों की भारी संख्या बिहार में कानून व्यवस्था के लिए संकट पैदा कर सकती है. पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए अलर्ट जारी कर सभी जिलों को सतर्क रहने को कहा है.

पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के एसपी के साथ-साथ रेल अधीक्षक को भी एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें प्रवासी मजदूरों से कानून व्यवस्था का गंभीर संकट पैदा होने की आशंका जताई गई है.

पुलिस मुख्यालय ने अपने इस पत्र में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि बाहर से बड़ी संख्या में आए प्रवासी मजदूर आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में वह परेशान और तनाव ग्रस्त हैं, जिसे देखते हुए विधि व्यवस्था को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है. इतना ही नहीं पुलिस मुख्यालय ने यह भी माना है कि प्रवासी मजदूरों को बिहार में रोजगार मिलने की संभावना कम है. ऐसे में अपने परिवार के भरण-पोषण के उद्देश्य से यह प्रवासी मजदूर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. पुलिस मुख्यालय ने यह कहा है कि प्रवासी मजदूरों के कारण बिहार में अपराध की वृद्धि हो सकती है. लिहाजा इस मामले में सतर्कता बरतने की जरूरत है.

patna
पुलिस मुख्यालय (फाइल फोटो)

सभी जिलों को किया गया अलर्ट
पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था अमित कुमार ने पत्र जारी किया है. इसमें कहा गया है कि कोरोना काल में दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूर बिहार में कानून व्यवस्था के लिए खतरा हो सकते हैं. सरकार का मानना है कि प्रवासी मजदूरों की भारी संख्या बिहार में कानून व्यवस्था के लिए संकट पैदा कर सकती है. पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए अलर्ट जारी कर सभी जिलों को सतर्क रहने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.