पटना: देश 71वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इसको लेकर प्रदेश में जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने पूरे बिहार में अलर्ट जारी किए हैं. इसको लेकर पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है.
'सादे लिबास में तैनात रहेगी पुलिस'
पटना पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसएसपी को निर्देश दिया है कि संवेदनशील जगहों पर पैनी नजर रखी जाए. रात्री गश्ती को और तेज किया जाए. नियमित रूप से सघन वाहन चेंकिग अभियान किया जाए. मुख्यालय ने सभी थानों को निर्देश देते हुए कहा कि विरोध-प्रदर्शन कार्यक्रम स्थल और अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस को सादे लिबास में तैनात किया जाए. इस अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों प्रतिदिन की रिपोर्ट मुख्यालय को देने के लिए कहा गया है.
'संदेहास्पद स्थिति पर नजर बनाए रखे पुलिस'
मुख्यालय की ओर से जारी अलर्ट में प्रदेश के सभी थानों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने को कहा गया है. किसी भी संदेहास्पद स्थिति की जानकारी मुख्यालय को देने की बात कही गई है. इसके साथ ही प्रदेश के अमुख धार्मिक स्थल और राज्य से लगने वाली सीमा पर विशेष जांच-अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.