पटनाः बिहार में शादी ब्याह हो या जश्न का कोई भी मौका तमंचे पर डिस्को का चलन बढ़ता ही जा रहा है. बिहार में हाल के दिनों ऐसी घटनाओं में दुल्हन समेत चार लोगों की मौत हर्ष फायरिंग (Death In Harsh Firing) के दौरान हुई है. जबकि पूरे साल की बात करें तो मरने वालों की संख्या 16 तक पहुंच चुकी है. हर्ष फायरिंग से हुई मौत पर चिंता जताते हुए पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र गंगवार (Jitendra Gangwar on Harsh Firing) ने कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: VIDEO: 'आज पूरा क के जाइब आपन मन... भले धन...', एतना गोली मारा कि शामियाना धुआं-धुआं हो गया
एडीजी जितेंद्र गंगवार की मानें तो ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये सभी जिले के पुलिस कप्तान को सख्त निर्देश जारी किया गया है. आदेश में यह साफ-साफ कहा गया है कि ऐसी घटनाओं और हथियारों की नुमाईश करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
जितेंद्र गंगवार ने बताया कि तमाम एसपी को आदेश दिया गया है कि सबसे पहले ऐसे लोगों का हथियार जब्त किया जाए और फिर उसे नियामावली के तहत रद्द करवाने की कार्रवाई हो. लाइसेंस हथियार धारी की सुरक्षा के लिये निर्गत किया जाता है ना कि हथियारों की नुमाईश के लिए. भविष्य में भी कोशिश की जाएगी ऐसे लोगों को दोबारा लाइसेंस नहीं मिल सके.
आपको बता दें कि बिहार में बढ़ता हर्ष फायरिंग का चलन लोगों की जान लेने पर अमादा है. इन दिनों हर्ष फायरिंग हर्ष फायरिंग में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बेवजह हथियारों की नुमाइश के चक्कर में लोग दूसरों की जान ले रहे हैं. बिहार ही नहीं बल्कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब जैसे राज्यों में तो शादियों में जो जितने राउंड गोली चलाता है, वह उतना ही ताकतवर माना जाता है. इसी ताकत के प्रदर्शन में सैंकड़ो राउंड गोली चलाना फैशन बन गया है.
19 नवम्बर को ही पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में एक बर्थ डे पार्टी के दौरान बार बालाओं का डांस चल रहा था. इस दौरान हाथ में पिस्टल लेकर फायरिंग भी की जा रही थी. तभी एक गोली चली और विक्की नाम के युवक को लग गई. अस्पताल पहुंचने के पहले ही विक्की ने दम तोड़ दिया. वहीं बीते दिनों दानापुर के सुल्तानपुर में शादी के जयमाल के दौरान हर्ष फायरिंग की गई. जिसमें वार्ड संख्या 15 के पार्षद सुजीत कुमार की पत्नी सन्नी कुमारी की गोली लगने से मौत हो गई.
पिछले एक सप्ताह के दौरान पटना सहित आरा मधेपुरा और वैशाली में सिलिब्रेट फायरिंग में चार लोगों की जाने चली गई हैं. वहीं दूसरी तरफ 2021 में जनवरी से लेकर अब तक 16 लोगों की मौत इस तरह की फायरिंग में हो गई है. सबसे ज्यादा सात लोगों की जान भोजपुर जिले में हुई है. जबकि सासाराम में 3, मधेपुरा में 2, वैशाली में एक और पटना में 3 लोगों की जान गई है.
ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: हर्ष फायरिंग के दौरान वरमाला के लिए खड़ी दुल्हन को मार दी गोली
दरअसल, शादी विवाह या दूसरे खुशी के अवसरों पर होने वाली हर्ष फायरिंग ने सैकड़ों घर उजाड़े हैं. बिहार में कई जगहों पर विवाह के मौके पर शक्ति प्रदर्शन की वजह से कइयों की मौतें हुई हैं. कई लोग घायल हुए हैं. बारातों की खुशी को पल भर में मातम में बदलते देखा गया है. बहरहाल अब देखना है कि हर्ष फायरिंग को रोकने को लेकर पुलिस मुख्यालय के तरफ से जो आदेश जिलों के पुलिस कप्तान को जारी किया गया है उसका कितना असर होता.
ये भी पढ़ेंः LIVE VIDEO: देखिए पटना में हर्ष फायरिंग के दौरान वार्ड पार्षद पत्नी को कैसे लगी थी गोली
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP