पटना: पिछले 3 जून को राजधानी पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर बिहार की जानी मानी टेबल टेनिस की खिलाड़ी प्रिया कुमारी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. प्रिया बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग में कार्यरत हैं. ऑफिस से घर लौटते वक्त प्रिया की स्कूटी को टाटा नेक्सन कार ने टक्कर मार दी थी. सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से अभी वह निजी अस्पताल तारा नर्सिंग होम में भर्ती हैं. वहीं, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
प्रिया कुमारी के ससुर नवल किशोर सिंह का आरोप है कि जिस गाड़ी से प्रिया का एक्सीडेंट हुआ, वह कोई रसूखदार है. जिस वजह से पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. सात दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अब तक अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. उन्होंने बताया कि जिस गाड़ी से प्रिया का एक्सीडेंट हुआ. उस पर जदयू के झंडा लगा हुआ था. जो बिना नंबर प्लेट की राजधानी की सड़कों पर दौड़ रही थी.
'गाड़ी मालिक को बचा रही है पुलिस'
ससुर नवल किशोर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस इस मामले को रफा-दफा करना चाहती है. जिस वजह से रोज हमें थाने का चक्कर लगाना पड़ रहा है. पुलिस चाहती तो गाड़ी के चेसिस नंबर और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपराधी को गिरफ्तार कर सकती थी. लेकिन पुलिस गाड़ी के मालिक को बचाने की कोशिश कर रही है.
7 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
गौरतलब है कि 7 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस को अब तक कामयाबी हाथ नहीं लगी है. वहीं, पुलिस मामले में जांच-पड़ताल की बात कह कर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है.