पटना: बिहार में लगातार करोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में अब तक कुल 2737 कोरोना पोजेटिव मिले हैं. बिहार सरकार करोना को लेकर काफी अलर्ट नजर आ रही है. वहीं, राजधानी पटना की सड़को पर तैनात पुलिसकर्मियो में कोरोना को लेकर सतर्कता नहीं देखने को मिल रही है. पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिसकर्मियों के लिए मास्क, ग्लब्स और सैनिटाइजर की व्यवस्था कर रखी है. इसके बावजूद भी कई पुलिसकर्मी बिना ग्लब्स के सड़कों पर ड्यूटी कर रहे हैं.
ग्लब्स का उपयोग नहीं कर रहे पुलिसकर्मी
बीएमपी 14 के कुल 46 पुलिसकर्मी करोना संक्रमित हो चुके हैं. इसके बावजूद भी सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मी सबक नहीं ले रहे हैं. सड़कों पर तैनात कई पुलिसकर्मी सरकार के निर्देश के बाद भी अपने हाथों में ग्लब्स का उपयोग नहीं कर रहे हैं. वहीं, सचिवालय के गेट पर तैनात पुलिसकर्मी लगातार सचिवालय कर्मियों का स्क्रीनिंग बिना क्लब्स पहने ही कर रहे हैं, जिससे पुलिसकर्मियों में भी कोरोना का खतरा हो सकता है.
वहींं, सब इंस्पेक्टर सुनील की मानें तो पुलिस मुख्यालय के तरफ से शुरुआती दौर में ही दो-चार दिन ग्लब्स और मास्क दिया गया था. प्रतिदिन खुद से खरीद कर पहनना पुलिस कर्मियों के लिए मुमकिन नहीं है. इस वजह से सुरक्षा के मद्देनजर मास्क लगाकर ही लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं.