पटना : कोरोना वायरस से निपटने के लिए बिहार में लॉकडाउन है. पटनावासियों ने अब तक धैर्य का परिचय दिया है. लोग अपने घरों के अंदर हैं. पटनावासियों में कोरोना को हराने का जज्बा दिख रहा है. पुलिस प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी है.
शाम 6 बजे के बाद पुलिस की दिखी सख्ती
बिहार में लाॅकडाउन हुए 14 दिन बीत चुके हैं. हालात नियंत्रण में दिखाई दे रही है. अब तक कुल 34 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं. आज सिवान से 2 नए मामले प्रकाश में आए हैं. पुलिस प्रशासन और सरकार लॉकडाउन को सख्ती से पालन करवा रही है.
कोरोना पॉजिटिव के दो मामले आए सामने
बिहार में कोरोना पॉजिटिव के रफ्तार पर एक तरीके से ब्रेक लग गई है. पिछले 3 दिनों में सिर्फ चार को कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. बिहार वासियों ने जिस तरीके से लॉकडाउन का पालन किया है, उसके असर भी दिखाई दे रहे हैं. आज सिर्फ 2 नए मामले प्रकाश में आए हैं. अब तक कुल 43 सौ लोगों की जांच की जा चुकी है.