पटना: जिले के नौबतपुर के बड़की कोपा गांव में पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है. इस शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
एक तरफ जहां कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन लगा है. इस लॉक डाउन में भी घटनाएं घट रही है. पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के बड़की कोपा गांव के पास बीते देर रात नौबतपुर पुलिस एक अज्ञात वृद्ध का शव रोड के किनारे से बरामद किया. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि, मौका-ए-वारदात से वृद्ध की पहचान के लिए कोई दस्तावेज नहीं मिला है.
जांच में जुटी पुलिस
नौबतपुर थाना के एसआई अरविंद कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां एक वृद्ध का शव मृत अवस्था में पड़ा मिला. शव के पास से न कोई पहचान पत्र और न ही कोई दस्तावेज नहीं मिला है. बता दें कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.