पटना: हाल के दिनों में राजधानी पटना में चेन स्नेचिंग (Chain Snatching) और मोबाइल स्नेचिंग (Mobile Snatching) की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इस तरह की घटनाओं से लोग खासकर महिलाएं सकते में है. ऐसे में पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा (Patna SSP Upendra Kumar Sharma) की ओर से पटना सेंट्रल एसपी को एक टीम गठित करने का निर्देश दिया गया है जो इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने का काम करेगी.
यह भी पढ़ें- पटनाः जग्गू चौधरी हत्याकांड मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, आपसी रंजिश में हुई थी हत्या
पटना के राजेंद्र नगर इलाके की रहने वाली निशा शर्मा कहती हैं कि हाल के दिनों में उनके साथ भी कुछ लोगों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी.
मेरा कुछ लड़के पीछा कर रहे थे. चेन लूटने की फिराक में थे. मेरे साथ मेरी बेटी भी थी उसने मुझे बताया कि कुछ लड़के हमारा पीछा कर रहे हैं. जिसके बाद मैंने चलाकी की और बेटी को कहा कि पापा पीछे से आ रहे हैं. यह सुनकर लड़के भाग गए थे.- स्थानीय निवासी
शहरी इलाकों खासकर राजधानी में हालात यह है कि अब महिलाओं को घर से बाहर निकलकर सब्जी लाने में भी डर लगने लगा है. वहीं पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके की रहने वाली प्रियंका कहती है कि हाल के दिनों में अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. बाजार में चोरी की घटनाओं में भी काफी वृद्धि हुई है. प्रियंका बताती है कि कुछ दिन पहले ही वह पटना के चूरी मार्केट खरीदारी करने गई थी उसी दौरान उनके पर्स में रखे 25 सौ रुपये भी चोरी कर लिए गए.
पिछले डेढ़ महीने में छिनतई की बहुत सी घटनाएं हुई हैं. शहरी इलाकों में ऐसी घटनाओं में इजाफा हुआ है. इसी के तहत सिटी एसपी सेंट्रल के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. एक स्पेशल टीम काम कर रही है. संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा रहा है. अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.- उपेंद्र कुमार शर्मा, पटना एसएसपी
राजधानी पटना में अब महिलाएं पुलिसिया गश्ती पर सवाल उठाने लगी हैं. महिलाओं का कहना है कि अगर पुलिस सही तरीके से गश्ती करे तो चोरी की घटनाओं में कमी आएगी और महिलाएं खुदको सुरक्षित भी महसूस कर सकेंगी.
जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में लॉकडाउन के दौरान बाहर से लौटे कुछ युवक भी इस तरह की अपराधिक घटनाओं में संलिप्त हो गए हैं. कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें पकड़े गए अपराधी ने पहली बार चेन स्नेचिंग और मोबाइल स्नेचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है. फिलहाल इस तरह की घटना पर लगाम लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.
पटना सिटी एसपी सेंट्रल के नेतृत्व में एक टीम बना दी गई है. यह टीम सीसीटीवी की मदद से भी स्नेचिंग करने वाले अपराधियों पर नकेल कसेगी. इसी कड़ी में कई अपराधियों की गिरफ्तारी भी हाल के दिनों में हुई है. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा कहते हैं कि पटना के चौक चौराहे पर गिरोह बनाकर कुछ युवक इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के लिए घूमते हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए भी लगातार प्रयास जारी है.
यह भी पढ़ें- CPWD ठेकेदार को गोली मारने वाले 2 गिरफ्तार, भाभी की चेन के लिए लगा दी थी जान की बाजी
यह भी पढ़ें- वैशाली: अपराधियों ने चेन छीनने के दौरान युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस