ETV Bharat / state

राजधानी के गंगा घाटों पर 100 मजिस्ट्रेट के साथ 400 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात - Water ambulance operated in Ganges river

कोरोना महामारी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अपील की है कि छठवर्ती अपने घर पर ही इस पर्व को करें. वहीं, छठ पूजा को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला प्रशासन गंगा के किनारों पर 100 मजिस्ट्रेट और 400 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी.

पटना
घाटों का निरीक्षण करते अधिकारीगण
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 8:24 PM IST

पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान 18 नवंबर से शुरू हो रहा है. सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ की तैयारी राजधानी के घरों-मोहल्लों में शुरू हो गई है. गंगा घाटों के अलावा तालाबों घर या अपार्टमेंट की छतों की सफाई में भी लोग लग गए हैं. जिला प्रशासन ने छठ पूजा के मद्देनजर गंगा घाटों और तालाबों की सफाई कराई है.

पुलिस मुख्यालय की माने तो छठ पूजा के मद्देनजर पटना जिला में जिला प्रशासन के सहयोग के लिए हजारों की संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्रत्येक 2 घाट के अंतराल पर डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का स्वास्थ्य तकलीफ से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने इस बार गंगा नदी में वाटर एंबुलेंस संचालित करने का निर्णय लिया है.

वहीं, छठ पूजा के दौरान किसी भी प्रकार के हादसे को रोकने के लिए गंगा घाट पर एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम पेट्रोलिंग करती रहेगी. पुलिस प्रशासन ने राजधानी के निवासियों से छठ पूजा के दौरान लोगों से अपील किया गया है कि छठ घाट पर भीड़ ना लगाएं. वहीं, छठ पूजा के दौरान गंगा नदी में नाव का प्रचलन बंद रहेगा.

गंगा घाटों पर 100 मजिस्ट्रेट के साथ 400 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
प्रत्येक घाट के प्रवेश द्वार पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती रहेगी. कोरोना वायरस संक्रमित घाटों पर मरीज की जांच की सुविधा रहेगी. कोई संदिग्ध मरीज पाया जाता है तो उसे घाट से ही सीधा अस्पताल भेजा जाएगा. प्रत्येक घाट पर वाच टावर बनाए गए हैं. इसके अलावा शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर एंबुलेंस तैनात रहेंगे. पीएमसीएच और आईजीएमएस और एनएमसीएच में दस बेड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है. छठ पूजा के पहले अर्ग यानी 18 नवंबर दोपहर 2:00 से 19 नवंबर 9:00 तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. अशोक राजपथ पर किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा.

स्टोरी हाईलाईट

  • जिला प्रशासन ने छठ पूजा के मद्देनजर गंगा घाटों और तालाबों की सफाई कराई.
  • गंगा के प्रत्येक 2 घाट के अंतराल पर डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी.
  • स्वास्थ्य तकलीफ से बचाने के लिए गंगा नदी में वाटर एंबुलेंस संचालित.
  • गंगा घाट पर एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम पेट्रोलिंग करेगी.
  • नाव का प्रचलन छठ पूजा के दौरान बंद रहेगा.
  • प्रत्येक घाट पर घाट के प्रवेश द्वार पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती रहेगी.
  • प्रत्येक घाट पर वाच टावर बनाए गए हैं.
  • पीएमसीएच और आईजीएमएस और एनएमसीएच में दस बेड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है.
  • 18 नवंबर दोपहर 2:00 से 19 नवंबर 9:00 तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
  • छठ पर्व के दरमियान अशोक राजपथ पर किसी भी प्रकार के वाहन का आवागमन बाधित रहेगा.

पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान 18 नवंबर से शुरू हो रहा है. सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ की तैयारी राजधानी के घरों-मोहल्लों में शुरू हो गई है. गंगा घाटों के अलावा तालाबों घर या अपार्टमेंट की छतों की सफाई में भी लोग लग गए हैं. जिला प्रशासन ने छठ पूजा के मद्देनजर गंगा घाटों और तालाबों की सफाई कराई है.

पुलिस मुख्यालय की माने तो छठ पूजा के मद्देनजर पटना जिला में जिला प्रशासन के सहयोग के लिए हजारों की संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्रत्येक 2 घाट के अंतराल पर डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का स्वास्थ्य तकलीफ से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने इस बार गंगा नदी में वाटर एंबुलेंस संचालित करने का निर्णय लिया है.

वहीं, छठ पूजा के दौरान किसी भी प्रकार के हादसे को रोकने के लिए गंगा घाट पर एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम पेट्रोलिंग करती रहेगी. पुलिस प्रशासन ने राजधानी के निवासियों से छठ पूजा के दौरान लोगों से अपील किया गया है कि छठ घाट पर भीड़ ना लगाएं. वहीं, छठ पूजा के दौरान गंगा नदी में नाव का प्रचलन बंद रहेगा.

गंगा घाटों पर 100 मजिस्ट्रेट के साथ 400 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
प्रत्येक घाट के प्रवेश द्वार पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती रहेगी. कोरोना वायरस संक्रमित घाटों पर मरीज की जांच की सुविधा रहेगी. कोई संदिग्ध मरीज पाया जाता है तो उसे घाट से ही सीधा अस्पताल भेजा जाएगा. प्रत्येक घाट पर वाच टावर बनाए गए हैं. इसके अलावा शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर एंबुलेंस तैनात रहेंगे. पीएमसीएच और आईजीएमएस और एनएमसीएच में दस बेड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है. छठ पूजा के पहले अर्ग यानी 18 नवंबर दोपहर 2:00 से 19 नवंबर 9:00 तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. अशोक राजपथ पर किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा.

स्टोरी हाईलाईट

  • जिला प्रशासन ने छठ पूजा के मद्देनजर गंगा घाटों और तालाबों की सफाई कराई.
  • गंगा के प्रत्येक 2 घाट के अंतराल पर डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी.
  • स्वास्थ्य तकलीफ से बचाने के लिए गंगा नदी में वाटर एंबुलेंस संचालित.
  • गंगा घाट पर एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम पेट्रोलिंग करेगी.
  • नाव का प्रचलन छठ पूजा के दौरान बंद रहेगा.
  • प्रत्येक घाट पर घाट के प्रवेश द्वार पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती रहेगी.
  • प्रत्येक घाट पर वाच टावर बनाए गए हैं.
  • पीएमसीएच और आईजीएमएस और एनएमसीएच में दस बेड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है.
  • 18 नवंबर दोपहर 2:00 से 19 नवंबर 9:00 तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
  • छठ पर्व के दरमियान अशोक राजपथ पर किसी भी प्रकार के वाहन का आवागमन बाधित रहेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.