पटना : होली और शबे बारात के दौरान उपद्रवी तत्व उपद्रव ना कर सकें, इसके लिए पटना पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. पटना पुलिस की टीम ने पटना एसएसपी के आदेश के बाद पटना के हर थानों में डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला है. इसी कड़ी में पटना के कोतवाली थाने से निकले फ्लैग मार्च के दौरान 4 थानों के थाना प्रभारी और दर्जनों पुलिस जवानों के साथ मौके पर मौजूद डीएसपी स्तर के अधिकारी ने सड़क पर उतर कर फ्लैग मार्च किया है.
ये भी पढ़ें- Holi 2023: जिप सदस्य का होली मिलन समारोह तो देखिए, बार बालाओं के ठुमके पर उड़े गुलाल
पटना में फ्लैग मार्च: दरअसल, पटना एसएसपी के आदेश के बाद सोमवार की शाम होलिका दहन से पहले पटना के हर एक थानों में डीएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च किया है. इसी कड़ी में पटना के कोतवाली इलाके के डीएसपी संजय सिंह के नेतृत्व में कोतवाली थाने से निकले फ्लैग मार्च के दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने संकीर्ण गलियों में बाइक पेट्रोलिंग के साथ-साथ सड़क पर फ्लैग मार्च कर उपद्रवी तत्वों और शराबियों पर नकेल कसने को लेकर फ्लैग मार्च किया है.
उपद्रवी तत्वों पर नकेल: वहीं, पटना में फ्लैग मार्च की जानकारी देते हुए कोतवाली डीएसपी संजय सिंह ने कहा कि ''होली और शब-ए-बारात के दौरान किसी भी प्रकार से लॉ एंड और न बिगड़े उसको लेकर फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया है. इस फ्लैग मार्च में कोतवाली, पाटलिपुत्र, राजीव नगर, बुद्धा कॉलिनी और दीघा थाने के थाना प्रभारी के साथ-साथ पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है.'' संजय सिंह बताते हैं कि होली और शब-ए-बारात का पर्व पर आम लोग निर्भीक होकर और खुशी-खुशी मनाएं इसके लिए फ्लैग मार्च आयोजित किया गया है.