पटना: जिला प्रशासन ईद को लेकर काफी अलर्ट है. प्रशासन ने रैफ के जवानों के साथ राजधानी के कई भागों में फ्लैग मार्च किया. इसको लेकर एएसपी बलिराम चौधरी ने बताया कि ईद शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
पटना सिटी में स्थित आलमगंज और खाजेकलां के कई क्षेत्रों में प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया. एएसपी बलिराम चौधरी ने रैफ के जवानों के साथ यहां फ्लैग मार्च किया. ईद की सुरक्षा के मद्देनजर यह फ्लैग मार्च किया. इसको लेकर पूरे शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था है.