पटनाः राजधानी के बाईपास थाना क्षेत्र स्थित रानीपुर के पैजाव इलाके में अपराधियों ने एक युवक की सरेआम हत्या कर दी. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने अपराधी के बुलेट बाइक को आग के हवाले कर दिया. वहीं एनएच-30 पर जमकर बवाल काटा. आक्रोशित भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस की तरफ से हवाई फायरिंग की गई. घटनास्थल पर पहुंचे सिटी एसपी ने स्थिति को संभाला. कार्रवाई की बात कह कर लोगों को शांत कराया.
मृतक समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव देवेंद्र सिंह यादव का बेटा रवि उर्फ सोनू है. युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने कई राहगीरों की सरेआम पिटाई कर दी. जिस पर पुलिस की तरफ से विरोध जताया गया. नाराज लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. कम संख्या में मौजूद पुलिस जवानों ने हवाई फायरिंग कर कर जान बचाई.
यह भी पढ़ेंः CM नीतीश से मिल बोले बिल गेट्स- सभी स्वस्थ रहें और शिक्षित हो, इसपर मिलकर करेंगे काम
हालात तनावपूर्ण
घटनास्थल पर पहुंचे सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने मोर्चा संभाला. सिटी एसपी पीड़ित परिवार और जाम कर रहे लोगों को समझाया. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. सिटी एसपी के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. हालांकि हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं. सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस हर मामले की जांच कर रही है. दोषी किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे. सिटी एसपी ने मीडिया को बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है.