पटना: कोरोनावायरस से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन के चौथे दिन पटना की सड़कों पर कर्फ्यू जैसा नजारा दिखा. लोगों ने संयम का परिचय दिया और प्रशासन के लोगों को कम मशक्कत करनी पड़ी.
पटना की सड़कों पर दिनभर सन्नाटा
पटना सहित पूरा बिहार लॉक डाउन है. शुरुआत के एक-दो दिन पुलिस प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन लोग अब लॉक डाउन के मायने समझ चुके हैं और संयम का परिचय दे रहे हैं. शनिवार को पटना की सड़कों पर दिनभर सन्नाटा रहा.
ये भी पढ़ें:'दूसरे राज्यों से मजदूरों को बसों में भरकर भेजना गलत, लॉकडाउन हो जाएगा पूरी तरह फेल'
पुलिसकर्मियों में भी दिखा सोशल डिस्टेंसिंग
पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. लोगों की गतिविधि कम थी. लिहाजा पुलिस कर्मी भी आराम की मुद्रा में थे. खास बात यह थी कि तमाम पुलिसकर्मी एक दूसरे से दूरी बना कर बैठे थे और पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान भी सोशल डिस्टेंस को अपनाया.