पटना: राजधानी पटना के ग्रामीण इलाके में अपराधी बेलगाम है. इस कड़ी में पालीगंज थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे-2 पर पेयपुरा कला गांव के पास धान व्यापारी मुंशी साव से 50 हजार रुपया और बाइक लूट कर फरार हो गया. इस मामले में पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने तीन अपराधियों की गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है.
अपराधियों के लिए पुलिस ने की टीम गठित, गिरफ्तार
वहीं, इस मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहम्द तनवीर अहमद ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर ली.
हथियार बरामद
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बीती चार फरवरी को लगभग 12:30 बजे रात को गठित विशेष टीम के द्वारा कारवाई करते हुए कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उनसे लूटी गई रकम के साथ एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक को भी बरामद किया गया है.